Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद एक ऐसी एक्ट्रेस को लॉन्च किया जो हूबहू ऐश की तरह दिखती थीं. उन्होंने ऐश्वर्या जैसी दिखने की वजह से खूब लोकप्रियता हासिल की, लेकिन वो फिल्मी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं…और पढ़ें

ऐश्वर्या संग ब्रेकअप से टूटे थे सलमान, अर्पिता ने अपनी इस दोस्त से करवाया इंट्रोड्यूस, भाईजान ने बना दिया हीरोइन

सलमान खान ने बहन अर्पिता की फ्रेंड को एक्ट्रेस बनाया.

हाइलाइट्स

  • सलमान ने ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद स्नेहा उल्लाल को लॉन्च किया.
  • स्नेहा उल्लाल ने 2005 में ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से डेब्यू किया.
  • स्नेहा को बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में सफलता नहीं मिली.

नई दिल्ली.  ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते की बॉलीवुड के गलियारों में खूब चर्चा हुई थी. कपल का रिलेशनशिप जितना चर्चित था, दोनों का ब्रेकअप भी उतना ही पॉपुलर हुआ था. ऐश्वर्या से एक्टर के ब्रेकअप के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में एक ऐसी एक्ट्रेस को लॉन्च किया था जो हूबहू पूर्व मिस वर्ल्ड की तरह दिखती थीं. अब तक शायद आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. ये एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. स्नेहा ने ऐश्वर्या राय जैसी दिखने की वजह से खूब लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन वो बॉलीवुड फिल्मों में ऐश जैसी सफलता हासिल नहीं कर सकीं.

स्नेहा उल्लाल की सलमान खान से मुलाकात उनकी बहन अर्पिता खान ने कराई थी. उन दिनों ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. ऐसे में अर्पिता ने अपनी दोस्त स्नेहा उल्लाल की मुलाकात सलमान से कराई. एक्टर अपनी फिल्म में ऐश की जगह उनकी तरह दिखने वाली एक एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे और स्नेहा से मिलते ही उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो गई.

पहली फिल्म से नहीं मिली सफलता
एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ साल 2005 में फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो फिल्म में भाईजान के अपोजिट लीड रोल में नजर आई थीं. 14 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 27.81 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. ये फिल्म कुछ खास सफल नहीं रही थी और स्नेहा के करियर को इसका कोई फायदा नहीं मिला था.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment