Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ऐसे लोगों की सेवा में जुटी फिरोजाबाद की ये संस्था, इनके काम जान हो जाए दिल बाग-बाग

फिरोजाबाद. ‘सेवक फल मांगे नहीं, सेब करे दिन रात’ यानी सेवा में लगे रहने वाले फल की इच्छा नहीं करते. कुछ इसी तरह निस्वार्थ होकर कई साल से समाजसेवा में लगी है फिरोजाबाद की ‘शिव शक्ति संस्था’. ये संस्था सड़कों पर भटक रहे असहाय और मंदबुद्धि लोगों के लिए एक आश्रम की माध्यम से मदद करती है.

इस पुण्य कार्य में शहर के कई लोग मदद करते हैं. उनकी मदद से ये संस्था असहाय लोगों के खाने और रहने से लेकर उनकी दवाओं तक की व्यवस्था करती है. इसी शिव शक्ति संस्था ने अब वृद्ध लोगों के लिए एक नई मुहिम शुरू की है. इसके तहत संस्था ऐसे लोगों को विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराते हुए धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी.

फिरोजाबाद में असहाय लोगों की मदद करने वाली इस संस्था के सदस्य अनिल लहरी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी संस्था की शुरुआत 2017 में हुई थी. इसका उद्देश्य सड़कों, रेलवे प्लेटफॉर्मों और फुटपाथों पर घूम रहे असहाय और मंदबुद्धि लोगों को आश्रय देना है. इसके लिए शिव शक्ति संस्था ने एक वृद्ध आश्रम बनाया है. यहां रहने वाले लोगों का खाना, रहना और दवा का इंतजाम इसी संस्था द्वारा किया जाता है. यहां सभी आश्रमवासी को प्रभु जी के नाम से बुलाया जाता है.

मथुरा, वृंदावन की सैर पर असहाय 
अनिल लहरी के अनुसार, हमारी संस्था ने आश्रम में रहने वालों को बस द्वारा तीर्थयात्रा पर भेजने की योजना बनाई है. इस यात्रा में असहाय लोगों को धार्मिक स्थलों को दिखाया जाएगा. वे लोग भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन घूमेंगे. संस्था द्वारा पिछले दिनों 50 लोगों को मथुरा का तीर्थाटन कराया गया है.

Tags: Firozabad News, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment