Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Operation Langda: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि कानून से खेलने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं बची है. अपराधियों की घेराबंदी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मथुरा, बुल…और पढ़ें

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का दिख रहा असर; अलग-अलग जिलों में एनकाउंटर; कई बदमाश गिरफ्तारयूपी में एनकाउंटर

हाइलाइट्स

  • यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा.
  • उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है.
  • अलग-अलग मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में मारी गोली.
UP Encounter: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस एक अभियान चला रही है. जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन लंगड़ा. इस अभियान से मथुरा, बुलंदशहर और बदायूं में ताबड़तोड़ कार्रवाइ हुई. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी टांगों में गोली मार रही है. उन्हें लंगड़ा बना रही है. पुलिस का मकसद अपराधियों को गिरफ्तार करना है.

बदायूं में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए. वहीं, एक सिपाही भी घायल हुआ है, जिसे हाथ में गोली लगी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अलीगढ़ जिले के पिसावा थानाक्षेत्र के गांव सबलपुर निवासी राजू उर्फ हरपाल पुत्र ख्यालीराम और शिशुपाल उर्फ गोधन पुत्र सूबेदार के रूप में हुई है. दोनों हाल में कासगंज के सिढपुरा थानाक्षेत्र के गांव बल्हारपुर में रहते थे.

राजू के खिलाफ चोरी, लूट और गैंगस्टर समेत 22 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शिशुपाल उर्फ गोधन के खिलाफ 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.पुलिस ने दोनों बदमाशों से 75 हजार रुपये की नकदी, दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार, बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान हुई है, जिसमें उन्होंने 2.50 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था.

मथुरा में पुलिस मुठभेड़
मथुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित बदमाश निखिल उर्फ निक्की को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ थाना कोतवाली क्षेत्र के धोली प्याऊ फाटक के पास रेलवे ग्राउंड में हुई. बदमाश निखिल उर्फ निक्की पुत्र मुरली मथुरा का निवासी है.

बदमाश ने 18 जुलाई को जान से मारने की नीयत से केके पर फायरिंग की थी. बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशन में पुलिस का लंगड़ा अभियान जारी है, जिसके तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

बुलंदशहर में 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़
बुलंदशहर पुलिस और स्वाट टीम ने डिबाई कोतवाली इलाके के मुखेना नहर पर वाहन चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश कुलदीप को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बदमाश कुलदीप के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश कुलदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर, दो जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयोग किया गया. आला कत्ल (बलकटी) बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि घायल बदमाश कुलदीप कोतवाली डिबाई इलाके में हुई हत्या के मामले में फरार था.

इन तीन मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि अपराध चाहे जैसा भी हो, उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का दिख रहा असर; अलग-अलग जिलों में एनकाउंटर; कई बदमाश गिरफ्तार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment