Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Noida: नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी की 20 वर्षीय महिला कर्मचारी की फोटो को डिजिटल रूप से बदलकर अश्लील कमेंट्स के साथ ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया. शिकायत करने पर महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे …और पढ़ें

ऑफिस से घर गई लड़की, WhatsApp ग्रुप देखते ही लगी रोने, फिर कलीग की हरकत देख घूम गया माथा

महिला कर्मी की फोटो से की गई गंदी हरकत (Image Credit- AI)

हाइलाइट्स

  • महिला कर्मी की फोटो से की गई गंदी हरकत
  • शिकायत करने पर नौकरी से निकाली गई महिला
  • HR समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Noida: अक्सर हम सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं लेकिन क्या हो अगर उसे छेड़छाड़ कर अश्लीलता में बदल दिया जाए? कई बार ये छेड़-छाड़ आपका सब कुछ छीन सकती है. ऐसा ही कुछ दिल दहला देने वाली घटना घटी नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी की 20 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ. इस महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि कॉर्पोरेट ऑफिस महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं? चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, घटना नोएडा के सेक्टर-142 स्थित एक निजी कंपनी की है, जहां एक आम महिला कर्मचारी के रूप में काम कर रही थी. 11 अप्रैल को उस मासूम के तो पैरो तले जमीन ही खिसक गई जब उसे पता चला कि उसके साथ काम करने वाले साथियों ने उसकी तस्वीरों को डिजिटल रूप से मॉर्फ कर, उन पर अश्लील कमेंट्स लिखकर ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया.

कंपनी के सिस्टम किए व्लॉक
इतना ही नहीं, जब महिला ने इस मामले की शिकायत HR और सिक्योरिटी इंचार्ज से की, तो उसे न्याय दिलाने के बजाय ‘समझौता करने’ की सलाह दी गई. महिला ने बताया कि जब उसने पुलिस की मदद लेने की बात कही तो कंपनी के सिस्टम से ब्लॉक कर दिया और फिर उसे नौकरी से निकाल दिया गया.

HR समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
बावजूद इसके, महिला ने हार नहीं मानी और उसने 29 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर-142 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. SHO विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352(2) (आपराधिक धमकी) और धारा 352 (जानबूझकर अपमान), साथ ही IT एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है. जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. HR मैनेजर, सिक्योरिटी इंचार्ज (दोनों की उम्र 40 वर्ष के करीब), और एक 30 वर्षीय कर्मचारी जिसने तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की थी. चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

homecrime

ऑफिस से घर गई लड़की, WhatsApp ग्रुप देखते ही लगी रोने, फिर जो हुआ…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment