Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ऑस्ट्रेलिया का प्लान चौपट करने की तैयारी, रोहित शर्मा दे सकते हैं झटका

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट पर सरप्राइज दे सकता है. टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के साथ उतरने के संकेत दे रही है. कप्तान रोहित शर्मा एमसीजी पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पर्थ में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी और दूसरी पारी में दोहरे शतक की साझेदारी की थी. भारत ने 295 रनों की जीत के साथ आगाज किया था. इसके बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले में भी इसी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. रोहित ने वापसी करने के बाद मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की थी.

बेटे के जन्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती मैच मिस करने के बाद रोहित एडिलेड में टीम में लौटे तो मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऐसा करने की वजह से केएल राहुल को जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. हालांकि यह कदम रोहित शर्मा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और वो कुछ खास नहीं कर पाए. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित बॉक्सिंग डे टेस्ट में फिर से ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है. केएल राहुल ने इस सीरीज में ओपनर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने तीन मैचों में 235 रन बनाए हैं और वह सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

अगर राहुल तीसरे नंबर पर आते हैं, तो टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है. गिल ने इस सीरीज में साधारण प्रदर्शन किया है. उनका प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब है. ऐसे में उनको बाहर बिठाकर ध्रुव जुरेल या सरफराज खान को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर विचार किया जा सकता है.

दो स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत मेलबर्न में दो स्पिनरों के साथ खेल सकता है. रविंद्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन भले ही गाबा टेस्ट में अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्होंने मुश्किल में आकर 77 रन की पारी खेल टीम को हार से बचाया. जडेजा के टीम में बने रहने की संभावना है जबकि नितीश रेड्डी की जगह वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं. रेड्डी ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अगर भारत को एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत है तो उन्हें बलिदान देना पड़ सकता है.

Tags: Boxing Day Test, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment