Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Womens World Cup 2025 Semi Final Scenario: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के अपने तीसरे लीग मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा. फातिमा सना की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को लगातार तीसरे मैच में हार मिली. इससे पहले उसे बांग्लादेश और भारत ने भी हराया था. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल होती जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलाी हार बाद कैसे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं .

नई दिल्ली. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के नौवें लीग मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम को 107 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्र्रेलिया ने 50 ओवरों में 221/9 का स्कोर बनाया.जवाब में पाकिस्तान की टीम 36.3 ओवरों में सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई.पाकिस्तान की लगातार यह तीसरी हार है. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं धुंधली होती जा रही है.

पाकिस्तानी टीम (Pakistan Women) शीर्ष चार में रहकर और आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तभी जगह बना पाएगी, जब वह अपने बाकी बचे चारों लीग मैच जीत ले और लीग चरण में तीन से ज्यादार टीमें चार से ज्यादा मैच न जीतें. अभी तक, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 2025 के वनडे विश्व कप में दो-दो मैच जीते हैं.

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं .

पाकिस्तान बुधवार (15 अक्टूबर) को कोलंबो में अपने चौथे लीग मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा और फिर 18 अक्टूबर को उसी स्थान पर न्यूजीलैंड से टकराएगा. पाकिस्तान के आखिरी दो लीग मैच क्रमशः 21 और 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ होने हैं. पाकिस्तान ने 2 अक्टूबर को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन उसे 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. 5 अक्टूबर को अपने दूसरे लीग मैच में, पाकिस्तान ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत का सामना किया और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. लेकिन उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 248 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 43 ओवर में 159/10 रन ही बना सका और 88 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने बुधवार को 114 गेंदों पर 109 रन बनाए.स्पिनर अलाना किंग 49 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहीं. एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम के लिए तेज गेंदबाज किम गार्थ ने छह ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलाी हार बाद कैसे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment