Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ओवर रेटिंग और अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी, रद्द किए लाइसेंस

सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा में आबकारी विभाग ने नए साल के जश्न के दौरान ओवररेटिंग और अवैध शराब बिक्री के मामलों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए कई ठेकों पर कार्रवाई की है. विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि जिले में शराब की बिक्री कानून के अनुसार हो और ग्राहकों से ज्यादा दाम न वसूले जाएं. वहीं 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले में लगभग 20 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. जो पिछले साल की 14 करोड़ रुपये की बिक्री से 6 करोड़ रुपये अधिक है. आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों देशी शराब की तुलना में अंग्रेजी शराब की मांग अधिक रही.

ओवर रेटिंग पर कार्रवाई

आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साकीपुर गांव के एक देशी शराब के ठेके पर 70 रुपये की जगह 75 रुपये में शराब बेचने का मामला सामने आया. इस पर विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए ठेके का लाइसेंस रद्द कर दिया और संचालक के खिलाफ वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज किया. आगे की वैधानिक कार्यवाही करी. हालांकि  आबकारी विभाग की टीम ने इसके अलावा नई साल पर कई जगह अवैध शराब बिक्री और ओवर रेटिंग पर कार्यवाही की. वहीं  31 दिसंबर के लिए आबकारी विभाग ने 126 अस्थायी लाइसेंस जारी किए, जिससे लगभग 13 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ. साथ ही सभी शराब ठेकों को एक घंटे अतिरिक्त खोलने की अनुमति दी गई थी, जिससे बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

बीते साल का टूटा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार राजस्व में 6 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. आबकारी विभाग के अनुसार, यह सख्त नियमों, बढ़ती मांग, और ओवररेटिंग पर कार्रवाई के कारण संभव हो पाया है. इसके साथ ही आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि ओवररेटिंग और अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग का लक्ष्य राजस्व को बढ़ाना और ग्राहकों को सही दाम पर शराब उपलब्ध कराना है.

Tags: Hindi news, Local18, Noida news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment