[ad_1]
Last Updated:
Bareilly Latest News: औरंगजेब की कब्र को लेकर देश में काफी विवाद चल रहा है. हर तरफ उनकी कब्र की तोड़ने जाने की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान सामने आया है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की तस्वीर.
रिपोर्ट: रामविलास सक्सैना
बरेली. हिंदुस्तान की जमी से औरंगजेब की कब्र हटाए जाने को लेकर बरेली से मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान वीरों को बड़ा जवाब दिया है. मौलाना ने कहा है कि गुजरे हुए जमाने की बातों को याद करना एक कामयाब कौम की दलील नहीं है. मौलाना ने कहा है कि एक कामयाब कौम और देश वही होते हैं जो अपने भविष्य को देख कर चलते हैं.
मौलाना ने बयान बाजी पर पलटवार करते हुए कहा है कि हिंदुस्तान की जमीन से औरंगजेब की कब्र तुड़वाने से हिंदुस्तान का भला बिल्कुल नहीं होने वाला है. क्योंकि मुस्लिम बादशाहों से बनवाई गई इमारतें ताजमहल, लाल किला कुतुब मीनार जैसी तमाम ऐसी वह इमारतें हैं जिनका रखरखाव खुद सरकार के हाथों में है और सरकारों को एसी इन इमारत से भारी भरकम राजस्व से कमाई होती है. मौलाना ने कहा है कि मुस्लिम बादशाहों से ही बनवाई गई इमारत से मिले पैसा को देश के उत्थान के लिए लगाया जाता है, इसलिए जो लोग लगातार पुराने शासको की यादों से जुड़ी हुई इमारत या फिर कब्र को हटाने की बात कर रहे हैं वह देश में सांप्रदायिकता पैदा करना चाहते हैं.
प्रेमानंद महाराज का शख्स ने खोला राज, बोला- ’38 साल पहले…’ सुन संत के चेहरे का उड़ा रंग
औरंगजेब की कब्र को लेकर क्यों मचा बवाल?
बताते चले, महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब के महिमामंडन करने पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच बीजेपी नेता नवनीत राणा ने अबू आजमी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से औरंगाबाद का नाम संभाजी महाराज किया गया है, वैसे ही अब वहां से औरंगजेब की कब्र उखाड़ कर फेंक देनी चाहिए और जिसे वह प्यारी लगती है वह अपने घर ले जा सकता है.
औरंगजेब की कब्र को लेकर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री
वहीं, देश में सनातन विरोधी औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद को लेकर सीहोर के कुबरेश्वर धाम के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सनातन विरोधी औरंगजेब का मुखर विरोध सनातन धर्म की मजबूती है. औरंगजेब की कब्र भारत से हटानी चाहिए, उसने सनातन धर्म के लिए किया ही क्या, राष्ट्र और आमजन के लिए कुछ नहीं किया.
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 15:39 IST
[ad_2]
Source link