Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पूर्व क्रिकेटर और कॉमेन्ट्रेटर संजय बांगर की जेंडर चेंज करके लड़की बनने वाली अनाया पब्लिकसिटी का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं है. कुछ दिन पहले अपने साथी खिलाड़ी पर आरोप कराने वाली अनाया बांगर अब उनमें से ही एक खि…और पढ़ें

कई क्रिकेटर्स पर आरोप लगाने के बाद अनाया बांगर का नया स्टंट

अनाया बांगर का नया पब्लिकसिटी स्टंट, सरफराज से मिलने पहुंची उनके घर

हाइलाइट्स

  • अनाया बांगर ने सरफराज खान के घर मुलाकात की.
  • फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
  • अनाया बांगर ने जेंडर चेंज के बाद चर्चा में रहना जारी रखा.

नई दिल्ली. खबरों में रहने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार हलचल मचाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो होते है. बात कहना और फिर अपनी ही बात को साइड करके वो काम करना जिससे उनकी चर्चा होती रहे भले ही वो नेगेटिव हो ये इन लोगों की सबसे बड़ी स्टाइल होती है. इसी कड़ी में एक नाम बहुत तेजी के साथ उभर रहा है अनाया बांगर.

हाल ही में जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के घर पहुंची. अनाया के पिता संजय बांगर भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. सरफराज के घर पहुंचकर उन्होंने उनके पिता और परिवार से मुलाक़ात की. उन्होंने बताया कि वह बचपन से एक दूसरे को जानते हैं.

सरफराज खान के साथ अनाया बांगर की फोटो वायरल 

अनाया बांगर कुछ समय पहले वह सुर्ख़ियों में आई थी,  उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब कुछ साथी खिलाड़ियों को उनके बारे में पता चला तो वह गंदी-गंदी गालियां देते थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि एक क्रिकेटर तो उनके साथ संबंध बनाना भी चाहता था. खैर, वह अपने बचपन के दोस्त सरफराज खान के घर पहुंची, जहां से उन्होंने कुछ फोटो वीडियो शेयर किए.अनाया ने मुलाक़ात की फोटो वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमने फ़ोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था. शुरुआत से अच्छे दोस्त. मुशीर खान तुम्हे मिस कर रही हूं.बता दें कि मुशीर खान अभी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment