[ad_1]
Last Updated:
Benefits of Curry Leaves: करी पत्तों का सेवन करने से पेट और दिल की सेहत में सुधार होता है. ये छोटे-छोटे पत्ते बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. रोज करी पत्ते खाने से सेहत को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं.

करी पत्ते खाने से पेट की समस्याएं दूर हो सकती हैं.
हाइलाइट्स
- करी पत्ते पेट और दिल की सेहत में सुधार करते हैं.
- डायबिटीज के मरीजों के लिए करी पत्ते फायदेमंद हैं.
- करी पत्ते बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं.
Curry Leaves Benefits: खाने-पीने में करी पत्तों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. ये छोटे-छोटे पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाते हैं. कई लोग खाने से इन पत्तों को निकालकर फेंक देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये छोटे-छोटे पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इनका सही तरीके से सेवन किया जाए, तो सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं. आयुर्वेद में करी पत्तों का उपयोग सदियों से किया जा रहा है. करी पत्तों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो हमारी सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं.
करी पत्तों को पेट की सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. करी पत्ते पाचन तंत्र को दुरुस्त करते हैं और पेट की परेशानियों से राहत दिलाते हैं. करी पत्तों में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो कब्ज की समस्या को दूर करने में भी सहायक हैं. करी पत्तों का सेवन पेट में गैस, सूजन और ऐंठन जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. इसके अलावा ये पत्ते लिवर की सफाई में भी मदद करते हैं और शरीर से जहरीले तत्वों को बाहर निकालते हैं.
डायबिटीज के मरीजों के लिए करी पत्तों का सेवन फायदेमंद होता है. करी पत्तों में मौजूद तत्व इंसुलिन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं. ये छोटे पत्ते डायबिटीज के मरीजों के लिए एक नेचुरल ट्रीटमेंट साबित हो सकते हैं. नियमित रूप से करी पत्तों का सेवन करने से ब्लड शुगर को स्टेबल करने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा करी पत्ते एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि करी पत्ते हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इन पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है, जो दिल से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं. करी पत्ते के सेवन से रक्त में गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) का स्तर बढ़ता है, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करता है.
करी पत्तों को बालों के लिए एक प्राकृतिक उपचार माना जाता है. यह बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों के झड़ने की समस्या को कम करते हैं. इसके अलावा करी पत्ते का नियमित सेवन या तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और रूसी को भी खत्म करने में मदद करता है. करी पत्तों का सेवन वजन कम करने में भी मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर शरीर में फैट स्टोरेज को रोकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link