Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agricultural News: गर्मी के मौसम में कद्दूवर्गीय सब्जियों से अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. इस मौसम में पौधों को पर्याप्त नमी की आवश्यकता होती है. इसके अलावा गर्मी में फल …और पढ़ें

X

ककड़ी, तरबूज में दिखे सड़ने की समस्या, तुरंत डाल दें ये दवा, होगा बंपर उत्पादन

सब्जियां 

हाइलाइट्स

  • गर्मी में कद्दूवर्गीय सब्जियों की सिंचाई शाम को करें.
  • फल सड़न रोकने के लिए Indofil M-45 का छिड़काव करें.
  • मई में कद्दूवर्गीय सब्जियों का खास ध्यान रखें.

शाहजहांपुर: मई का महीना कद्दू वर्गीय सब्जियों के लिए बेहद ही संवेदनशील माना जाता है. अगर आपने इन दिनों तोरई की फसल लगा रखी है तो आपको खास एहतियात बरतनी की जरूरत है. क्योंकि बढ़ता हुआ तापमान फसल को नुकसान पहुंचा सकता है. इन दिनों किसान सब्जियों की फसल में खासकर सिंचाई का ध्यान रखें. इसके अलावा कीट प्रबंधन भी समय पर कर लें.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात उद्यान विभाग के एक्सपर्ट डॉ महेश कुमार ने बताया कि मई के महीने में बढ़ता तापमान सब्जियों के लिए बेहद ही घातक साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि किसान सब्जियां की फसल का बेहतर रखरखाव करें. ताकि उनको अच्छा उत्पादन मिल सके. डॉ महेश कुमार ने बताया कि कद्दू वर्गीय सब्जियां गर्मी की चपेट में सबसे ज्यादा आती हैं.

यह भी पढ़ें- Agricultural News: सिंचाईं का साधन न होने पर धान की इन 5 किस्मों की करें खेती, कम पानी में होगा बंपर पैदावार

सिंचाई का सही समय और तरीका

गर्मी में सब्जियों के पौधों में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है. नमी की कमी से पौधे सूख सकते हैं. ऐसे में 4-5 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें, लेकिन ध्यान रखें कि सिंचाई हमेशा शाम के समय से ही करनी चाहिए. इससे उत्पादन और सब्जियों की गुणवत्ता बेहतर होती है.

फल सड़न की समस्या और समाधान

गर्मी में खीरा, तरबूज, ककड़ी, खरबूजा और लौकी में फल सड़ने की समस्या आम बात है. इसकी रोकथाम के लिए इंडोफिल एम 45 (Indofil M-45) नामक दवा का 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव करना चाहिए.

homeagriculture

ककड़ी, तरबूज में दिखे सड़ने की समस्या, तुरंत डाल दें ये दवा, होगा बंपर उत्पादन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment