Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कचौड़ी की ऐसी दुकान, जहां ऐसे लोगों से दुकानदार नहीं लेते पैसे, रोज 50 लोगों को खिलाते हैं फ्री! जानें कहां है?

धौलपुर:- आपने अक्सर देखा होगा, कि लोग दान पुण्य के लिए भंडारा करवाते हैं, लोगों को खाने पीने की चीजें बांटते हैं, लेकिन क्या कभी आपने देखा है, कि किसी नाश्ते की दुकान पर दुकानदार गरीबों को भोजन कराए और वो भी फ्री में, तो आज हम आपको शहर में ऐसी ही एक दुकान के बारे में बताते हैं. दरअसल शहर के बीचों-बीच निहालगंज थाना पुलिस चौकी के पास स्थित एक हलवाई की दुकान है. जहां समोसा, बेड़ई, जलेबी, दूध ,दही व मिठाई की बिक्री की जाती है. इस दुकान के मालिक रोजाना साधु संतों व गरीब, असहाय लोगों को फ्री में नाश्ता कराते हैं.

50 से 60 साल पुरानी है दुकान
आपको बता दें कि रोजाना करीब 50 साधु-संतों को इस दुकान पर फ्री नाश्ता कराया जाता है. इस दुकान की शुरुआत 50 से 60 साल पहले नारायण सिंह बघेल हलवाई ने की थी. नारायण सिंह हलवाई ने कई सालों तक इस दुकान को चलाया, अब इस दुकान को उनके बेटे चला रहे हैं. आपको बता दें, कि नारायण सिंह बघेल हलवाई के 4 पुत्र हैं. वह चारों ही मिलकर इस दुकान को चला रहे हैं. इस दुकान पर समोसा, बेड़ई, जलेबी, दूध ,दही व मिठाई की बिक्री की जाती है.

50 से 60 लोगों को कराते हैं फ्री नाश्ता
वहीं दुकान पर सुबह से शाम तक नाश्ता करने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. दुकान संभाल रहे विजय बघेल ने बताया, कि 50 से 60 साल पहले इस दुकान की शुरुआत उनके पिताजी नारायण सिंह बघेल हलवाई ने की थी. उनके पिताजी भी साधु-संतों व गरीब, बेसहारा, असहाय लोगों को फ्री नाश्ता कराते थे. उनसे ही सीख लेकर उनके चारों पुत्रों ने आज भी उनके इस नेक काम को बरकरार रखा है. आज भी दुकान पर सुबह से शाम तक आने वाले करीब 50 साधु-संतों, गरीब, बेसहारा असहाय लोगों को फ्री में नाश्ता कराते हैं.

धर्म के कार्य में जितना खर्च करोगे उससे ज्यादा भगवान देता है
विजय बघेल ने बताया, कि धर्म का कार्य करने से कभी कमी नहीं आती है. धर्म में जितना खर्च करोगे उससे ज्यादा भगवान देता है. सुबह नाश्ता करने पहुंचे सौरभ शर्मा ने बताया, कि मैं वर्षों से इस दुकान पर नाश्ता करने आता हूं. मैंने देखा है, कि ये साधु संतों, गरीब, बेसहारा लोगों से पैसे नहीं लेते हैं. उनको फ्री में नाश्ता कराते हैं. इनकी दुकान पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है.

Tags: Dholpur news, Food, Local18, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment