[ad_1]
Last Updated:
New Delhi: दिल्ली के शाहदरा में एक व्यापारी को एक पैकेट मिला, जिसमें एक स्मार्टवॉच, खून से सना कटा अंगूठा और धमकी भरा पत्र था. पत्र में गाजा के भूखे लोगों के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. चलिए आपक…और पढ़ें

नाबालिग लड़की के जरिए भेजा गया खौफनाक पैकेट (image credit- AI)
हाइलाइट्स
- स्मार्टवॉच, कटा अंगूठा और धमकी भरा खत
- संजय दत्त की फिल्म से मिला आइडिया
- नाबालिग लड़की के जरिए भेजा गया खौफनाक पैकेट
New Delhi: जरा सोचिए आप सुबह-सुबह दरवाजा खोलें और आपको एक खत मिले जिसमें स्मार्ट वॉच, खत और कटा हुआ अंगूठा मिले तो? बेशक आप डर जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के शाहदरा इलाके में. जहां एक व्यापारी ने सुबह जैसे ही दरवाजा खोला, सामने एक मासूम-सी लड़की खड़ी थी, जिसके हाथ में एक पैकेट था. लड़की ने बड़ी ही डरी हुई आवाज में कहा: ‘उन्होंने मेरे पापा को भी मार दिया.’ और वह चली गई. व्यापारी ने जब पैकेट खोला तो खत के अंदर का सामान देख उसके होश उड़ गए.
पैकेट में एक स्मार्टवॉच, एक काटा हुआ अंगूठा और एक पत्र था. पैकेट के अंदर ये भयानक समान देखते ही व्यापारी डर गया. इतना ही नहीं पैकेट के अंदर जो खत मिला उसमें कुछ ऐसा लिखा था जिसे पढ़ व्यापारी के साथ उसका पूरा परिवार भी डर गया. जैसे ही व्यापारी ने पत्र पढ़ा, तो खत में लिखा था, ‘भाई, तुम हमें नहीं जानते, लेकिन हम तुम्हें अच्छे से जानते है. गाजा में लाखों लोग भूख से मर रहे हैं. हमें उनके लिए खाना भेजना है. तुम्हें 5 करोड़ रुपए देने हैं. अल्लाह ने तुम्हें चुना है. तुम्हारे पास 10 दिन हैं.’ लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये खत किसने और क्यों भेजा किसने? चलिए हम आपको बताते हैं.
किसने रचाई ये भयानक साजिश
व्यापारी इतना डर गया कि, तुरंत पुलिस को सूचना दी. मामला फिरौती और धमकी का था, जिसमें एक नाबालिग लड़की को डिलीवरी के लिए इस्तेमाल किया गया था. शाहदरा पुलिस ने FIR दर्ज की और जांच में जुट गई. 600 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद, पुलिस ने 18 अप्रैल को उस नाबालिग लड़की को पकड़ लिया जिसने पैकेट पहुंचाया था. पूछताछ में लड़की ने जो बताया, वह और भी चौंकाने वाला था. इस साजिश के पीछे उसका मामा था, जिसे कुछ पैसों की मदद चाहिए थी.
फिल्म से मिली प्रेरणा
पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कोई और नहीं व्यापारी का बचपन का दोस्त था. उसने पहले व्यापारी से 15-20 लाख रुपये उधार लिए थे, जो कभी लौटाए नहीं. बाद में उसने व्यापारी को 1.55 करोड़ रुपये एक रेस्टोरेंट चेन के लिए मनाया, लेकिन बिजनेस बुरी तरह फ्लॉप हो गया. इसके बाद आरोपी ने फिरौती की एक नकली और फिल्मी साजिश रच डाली. उसने अपने एक रिश्तेदार और भांजी की मदद से एक ऐसा ड्रामा खड़ा किया जो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था. उसने 35,000 रुपये देकर कुछ लोगों को काम पर रखा, एक प्लास्टिक अंगूठा, स्मार्टवॉच, और कुछ कच्चा मांस खरीदा.
अंगूठा बना हथियार
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह प्लान एक संजय दत्त की फिल्म से प्रेरित होकर बनाई थी, जिसमें धमकी देने के लिए एक अंगूठे का इस्तेमाल किया गया था. उसने प्लास्टिक अंगूठे में चिकन बोन डाली और उसे खून, मांस से बिलकुल असली अंगूठे जैसा बना दिया. साथ ही, स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल कर वह बिजनेसमैन की लोकेशन ट्रैक करना चाहता था. आरोपी ने महीनों पहले बिजनेसमैन को एक कहानी सुनाई थी कि कैसे उसे खुद एक आतंकवादी गिरोह से धमकी मिली थी और उसने 20 करोड़ की फिरौती देकर जान बचाई थी. जिसकी आड़ में उसने ये प्लान बनाया. हालांकि पुलिस ने अब आरोपी और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(5) (फिरौती) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
[ad_2]
Source link