Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

New Perfume in Kannauj : तेजी से बदलती दुनिया में कन्नौज के इत्र व्यापारी भी लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग किस्म के इत्र तैयार करने में जुटे हैं. यहां गर्मियों के लिए कई इत्रों के मिक्स करके नया इत्र बनाया गया…और पढ़ें

X

कन्नौज में बनाया गया कमाल का इत्र, लगाने वालों पर 12 घंटों तक मंडराएंगी तितलियां

पसीने की दुर्गंध रखेगा दूर यह खास इत्र 

हाइलाइट्स

  • कन्नौज में नया इत्र तैयार, पसीने की दुर्गंध दूर करेगा.
  • व्हाइट मस्क नामक इत्र 12 घंटे तक ताजगी बनाए रखेगा.
  • 150 रुपये में 10 ग्राम से शुरू, गर्मियों के लिए खास.

कन्नौज. सुगंध नगरी कन्नौज अपने इत्रों के लिए जगत विख्यात है. बदलते दौर में भी इसने अपनी पहचान कायम रखी है. युवाओं के बीच यहां के इत्र की खूब डिमांड रहती है. ट्रेंड के साथ युवाओं की पसंद बदलती रही है. कन्नौज इत्र व्यापारी भी युवाओं को लुभाने के लिए अलग-अलग किस्म के इत्र तैयार करते रहते हैं. समय से पहले गर्मी की दस्तक को देखते हुए कन्नौज के एक व्यापारी ने एक ऐसा इत्र तैयार किया है, जो पसीने के दुर्गंध को दूर करेगा और गर्मी में एक अलग खुशनुमा एहसास देगा. इसकी खुशबू ऐसी है जो हर वक्त ताजगी बनाए रखेगी.

नाम और खूबी

ये खास इत्र गर्मियों में लगाने के लिए तैयार किया गया है जो पसीने की दुर्गंध को लंबे समय तक दूर रखेगी. इसेशरीर पर प्रयोग किया जाए तो 12 घंटे तक असर रहेगा. कॉटन पर 3 दिन तक इसकी खुशबू रहेगी. इसमें वुडी मस्क के नोट है, गुलाब, मोतिया और अंबर का प्रयोग किया गया है. इसका नाम व्हाइट मस्क रखा गया है. इसका रेट बहुत कम है. 150 रुपये में 10 ग्राम से शुरू होकर क्वालिटी के आधार पर इसका रेट ऊपर नीचे हो सकता है.

खुशबू बिल्कुल अलग

इत्र व्यापारी शिवा त्रिवेदी बताते हैं कि कन्नौज की पहचान इत्र है. गर्मियों का सीजन आने को है. पसीने के दुर्गंध से लोग परेशान रहते हैं, जिसके चलते हमने कई इत्रों के मिक्स करके एक नया इत्र तैयार किया है. इसकी खुशबू बिल्कुल अलग है. गर्मी में ये सोंधापन जैसी खुशबू देगी और ठंड का एहसास कराएगी. सुबह से लेकर शाम तक काम करने वाले युवाओं के लिए इसे तैयार किया गया है.

homeuttar-pradesh

कन्नौज में बनाया गया कमाल का इत्र, लगाने वालों पर मंडराएंगी तितलियां

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment