Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Summer Perfumes: कन्नौज के इत्र व्यापारी निशीष तिवारी ने नई पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखते हुए ‘आइसबर्ग’ और ‘कूल वाटर’ नामक दो नए प्राकृतिक इत्र तैयार किए हैं, जो ठंडक और ताजगी का अहसास कराते हैं.

X

कन्नौज में लॉन्च हुए दो खास इत्र, जो 36 घंटे तक आपको रखेंगे तरोताजा!

ठंडक देने वाले इत्र 

हाइलाइट्स

  • कन्नौज के निशीष तिवारी ने ‘आइसबर्ग’ और ‘कूल वाटर’ इत्र तैयार किए.
  • ये इत्र शरीर में ठंडक और ताजगी का अहसास कराते हैं.
  • इत्र की कीमत ₹400 से शुरू, खुशबू 24-36 घंटे तक रहती है.

कन्नौज: जैसे ही गर्मियों का मौसम आता है, वैसे ही इत्र के लिए मशहूर कन्नौज में चंदन और खस जैसे ठंडक देने वाले इत्र की डिमांड बढ़ने लगती है. लेकिन अब नई पीढ़ी की पसंद कुछ अलग हो गई है. युवाओं को चाहिए कुछ नई और हटकर खुशबू. इसी को ध्यान में रखते हुए कन्नौज के इत्र व्यापारी निशीष तिवारी ने दो नए प्राकृतिक इत्र तैयार किए हैं- ‘आइसबर्ग’ और ‘कूल वाटर’.
इन दोनों इत्रों की खासियत यह है कि इन्हें लगाते ही शरीर में ठंडक का अहसास होता है और ये चारों ओर हवा में भी महकते हैं. जब कोई व्यक्ति पास से गुजरता है, तो यह खुशबू उसे भी ताजगी और ठंडक का अनुभव कराती है.

क्या है इन इत्रों की खासियत?
इत्र व्यापारी बताते हैं कि ये दोनों खुशबुएं कई प्राकृतिक इत्रों को मिलाकर बनाई गई हैं, जैसे चंदन, खस और केवड़ा. इनके नाम विदेशी ब्रांडों से प्रेरित हैं, लेकिन ये पूरी तरह से नेचुरल हैं और कीमत में भी काफी किफायती
जहां विदेशी ब्रांड्स के परफ्यूम हजारों में मिलते हैं, वहीं कन्नौज का ये इत्र सिर्फ ₹400 में 10 ग्राम से शुरू होता है. इसकी खुशबू 24 से 36 घंटे तक बनी रहती है.

क्या कहते हैं इत्र व्यापारी?
निशीष तिवारी बताते हैं, “गर्मियों में खस और चंदन जैसे इत्र बहुत उपयोगी होते हैं क्योंकि ये शरीर को ठंडक देते हैं. पुराने समय में लोग इन्हीं का ज्यादा इस्तेमाल करते थे. लेकिन आज के युवा कुछ अलग ढूंढते हैं, इसलिए हमने नए एक्सपेरिमेंट के तहत ‘आइसबर्ग’ और ‘कूल वाटर’ जैसी फ्रेश और ठंडी खुशबुएं तैयार की हैं. ये इत्र दिमाग को तरोताजा करने वाले हैं और दिनभर आपको फ्रेश महसूस कराते हैं.”

homeuttar-pradesh

कन्नौज में लॉन्च हुए दो खास इत्र, जो 36 घंटे तक आपको रखेंगे तरोताजा!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment