[ad_1]
Navratri gift ideas for kanya pujan: नवरात्रि का त्योहार सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है. नौ दिनों तक देवी की आराधना की जाती है और भक्त आठवें दिन 8 छोटी कन्याओं को देवी के रूप में पूजते हैं. इस दिन कन्याओं के पैर धुले जाते हैं, उन्हें महावर लगाई जाती है, और उन्हें आसन पर बिठाया जाता है. पूजा के बाद उन्हें प्रसाद चढ़ाया जाता है, जिसमें हलवा, पूरी, खीर, चना आदि होते हैं. फिर कन्याओं को तोहफे दिए जाते हैं. तोहफे ऐसे दिए जाते हैं, जिसे देखकर कन्या प्रसन्न हो जाए और आशीर्वाद दें. तो आइए जानते हैं कि आप कन्या पूजन के लिए किन गिफ्ट को खरीदकर रख सकते हैं और तोहफे में दे सकते हैं.
कन्या पूजन पर दें ये तोहफे
लाल लहंगा या साड़ी: बच्चियों को खूबसूरत लाल लहंगे, चोली या साड़ी तोहफे में दे सकते हैं. इन पारंपरिक कपड़ों से न सिर्फ उन्हें सजाया जा सकता है, बल्कि वे इन कपड़ों को पहनकर वे त्योहार का आनंद भी उठा सकती हैं. इन कपड़ों के साथ बिंदी, चूड़ी आदि भी जरूर दें.
खिलौने या डॉल: बच्चियों को डॉल बहुत पसंद होती हैं. आप उन्हें बार्बी या अन्य डॉल खरीदकर दे सकते हैं. इसके अलावा, आप कमरे की सजावट के लिए कुछ प्यारे सजावटी सामान, जैसे रंग-बिरंगी दीये, क्राफ्ट सामान या वॉल स्टिकर भी दे सकते हैं.
श्रृंगार सामग्री: कन्या भोज कराने के बाद आप कन्याओं को उपहार में श्रृंगार की सामग्री भेंट में दे सकते हैं. यह श्रृंगार सामग्री पहले माता को अर्पित करें औ फिर छोटी-छोटी कन्याओं में बांट दें. मान्यता है कि कन्याओं द्वारा ग्रहण की गई श्रृंगार के सामान सीधे मां द्वारा स्वीकार कर ली जाती है.
यह भी पढ़ें – 9 दिन पहनें अलग-अलग रंगों के कपड़े, सुख-समृद्धि के साथ आएंगी खुशियां, बना रहेगा माता रानी का आशीर्वाद
स्टडी किट: कंचक पर कन्याओं को तोहफे देने के लिए आप स्टडी किट भी खरीद सकते हैं. इसका इस्तेमाल वे अपनी पढ़ाई के लिए कर सकती हैं. इसके अलावा, आप लंच बॉक्स या पानी की बोतल भी दे सकते हैं.
बोर्ड गेम दें: बाजार में तरह-तरह के बोर्ड गेम आपको मिल जाएंगे, जो खासतौर पर लड़कियों के लिए होते हैं. आप इन्हें खरीदकर कन्याओं को तोहफे में दे सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं.
इस तरह कन्या पूजन पर उपहार देकर आप बच्चियों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद पा सकते हैं.
Tags: Lifestyle, Navratri Celebration, Navratri festival
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 19:05 IST
[ad_2]
Source link