[ad_1]
Last Updated:
बॉलीवुड विलेन महेश आनंद की दर्दनाक कहानी, जिन्होंने 57 साल की उम्र में 9 फरवरी 2019 को अंतिम सांस ली. पांच शादियों के बावजूद सुकून नहीं मिला और शराब की लत ने उनकी जान ले ली.

300 फिल्मों में किया काम, फिर भी कपटी विलेन के पास नहीं थे पानी खरीदने के पैसे (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
- महेश आनंद की मौत शराब की लत से हुई.
- उन्होंने 5 शादियां कीं लेकिन सुकून नहीं मिला.
- 9 फरवरी 2019 को 57 साल की उम्र में निधन हुआ.
एक एक्टर की कहानी ऐसी है जिसका दर्दनाक अंत हुआ. न प्रोफेशनल जिंदगी में सुकून मिला तो न ही पर्सनल में. पांच बार शादी की लेकिन घर नहीं बस सका. अंत में मौत भी ऐसी हुई कि ईश्वर ऐसा किसी के साथ न करें. जी हां, ये दर्दनाक कहानी है बॉलीवुड के मशहूर विलेन महेश आनंद की. जिन्होंने अपने कई फिल्मों में छल-कपटी रोल में देखा होगा तो कभी डांसर के रूप में भी जरूर देखा होगा. चलिए आज इनकी कहानी से रूबरू करवाते हैं.
सनम तेरी कसम, करिश्मा, भवानी जंक्शन, इंसाफ, शहंशाह, सोने पर सुहागा, गंगा जमुना सरस्वती से लेकर तूफान जैसी फिल्मों में काम करने वाले महेश आनंद अब इस दुनिया में नहीं हैं. 57 साल की उम्र में 9 फरवरी 2019 को उन्होंने आखिरी सांसे लीं.
महेश आनंद की शुरुआत
एक वक्त था जब उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल और डांसर की. इसलिए शुरुआती फिल्मों में आप देखेंगे कि वह बैकग्राउंड डांसर के तौर पर दिखते हैं. साल 1982 में आई सनम तेरी कसम में वह डांसर के तौर पर ही दिखे थे. फिर एक्टिंग डेब्यू की बात करें तो उन्होंने करिश्मा (1984) में डेब्यू किया था जहां वह देव रोल में दिखे थे. आखिर बार वह 2019 में रंगीला राजा में नजर आए थे.
कपटी विलेन बनकर छा गए महेश आनंद

300 फिल्मों में किया काम, फिर भी कपटी विलेन के पास नहीं थे पानी खरीदने के पैसे (फोटो साभार: IMDb)
महेश आनंद को करियर में बतौर विलेन को रोल पर खूब प्यार मिला. उनकी कद-काठी अच्छी होने के चलते वह इस तरह के रोल में जमते थे. कई फिल्मों में वह बडे़ बड़े एक्टर्स से फाइट करते दिखते थे. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार संग उन्होंने करियर में काम किया.
अक्षय कुमार और महेश आनंद के बीच क्या हुआ था

300 फिल्मों में किया काम, फिर भी कपटी विलेन के पास नहीं थे पानी खरीदने के पैसे (फोटो साभार: IMDb)
अक्षय कुमार के साथ तो उनका एक किस्सा काफी मशहूर है. जब असल लाइफ में उनकी खिलाड़ी के साथ लड़ाई हो गई थी. हुआ ये था कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की पहली बार जोड़ी बनी फिल्म वक्त हमारा में. फिल्म में ममता और आयशा जुल्का भी थीं. imdb के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश आनंद और अक्षय कुमार के बीच हाथापाई हो गई थी. कहते हैं कि महेश आनंद नाइट क्लब में एक महिला के साथ गलत बर्ताव किया था और अक्षय ने महिला को बचाया था. ऐसे में बातचीत लड़ाई तक पहुंच गई थी.
महेश आनंद का दावा- सौतेले भाई ने हड़पे पैसे
एक बार तो ये हुआ था कि महेश आनंद ने फेसबुक पर कुछ पोस्ट लिखे. जहां उन्होंने काम न होने के दर्द के बारे में बताया तो बेटे से न मिल पाने और सौतेले भाई ने ठगे पैसों के बारे में बताया था. उन्होंने दावा किया था कि उनके सौतेले भाई ने 6 करोड़ रुपये ठगे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 300 फिल्मों में काम किया लेकिन आज नौबत ये आ गई है कि पानी की बोतल खरीदने के पैसे नहीं है.
महेश आनंद ने की 5 शादियां
खैर अब आते हैं महेश आनंद की शादी पर. उनकी पहली शादी हुी थी रीना रॉय की बहन प्रोड्यूसर बरखा रॉय से. महेश आनंद की दूसरी पत्नी बनी थीं मिस इंडिया इंटरनेशनल एरिका मारिया डिसूजा. दोनों का एक बेटा भी है. फिर साल 1992 में महेश आनंद ने तीसरी शादी मधु मल्होत्रा से हुई और चौथी शादी एक्ट्रेस ऊषा बाचानी (2000 में) से हुई. फिर पांचवी शादी रशियन महिला लाना से की थी. एक दिन अचानक फेसबुक पर लाना के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने उन्हें पत्नी बताया था.
महेश आनंद डूब गए थे नशे की लत में
कहते हैं कि समय के साथ साथ उन्हें काम मिलना कम और बंद हो गया. वह काम न होने के चलते काफी परेशान रहने लगे और आर्थिक तंगी का सामना भी करने लगे. ऐसे में शराब की लत में खुद को डूबा दिया. अंत में यही शराब उनकी मौत की वजह भी बनी. महेश आनंद की मौत काफी दर्दनाक तरह से हुई थी.
महेश आनंद की दर्दनाक मौत
9 फरवरी 2019 को उनकी कामवाली को जब कई बार घर खटखटाने के बाद भी रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने एक्टर की बहन को कॉल किया. जब वह आईं तो देखा कि दो दिन से खाने का डिब्बा भी बाहर पड़ा है. फिर दरवाजा खोला था एक्टर बेसुध हालत में सोफे पर है. साथ में शराब की बोतल और खाने पीने का सामान पड़ा है.
महेश आनंद की पत्नी ले गई शव
साल 2019 में महेश आनंद की रिश्तेदार ज्योति ने ‘स्पॉटबॉय’ को बताया था कि दो दिन से टिफिन ऐसे ही दरवाजे पर पड़ा था. फिर सोसाइटी ने पुलिस को बुलाया. फिर पता चला कि एक्टर की मौत हो चुकी है. ज्योति ने ही बताया था कि महेश आनंद सुसाइड नहीं कर सकते. उनकी नेचुरल डेथ थी. साथ ही ज्योति ने एक्टर की पत्नी पर भी आरोप लगाए थे कि महेश आनंद की विदेशी पत्नी आईं और सीधे अस्पताल से शव को शमशान घाट ले गईं. एक वक्त ऐसा भी आया था कि बॉडी सड़ने लगी थी.
सड़ती-गलती रही लाश
महेश आनंद की जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि तीन दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी. तीन दिन तक घर पर ही लाश सड़ने गलने लगी थी. पड़ोसियों को घर से बदबू तक आने लगी थी.
Delhi,Delhi,Delhi
March 18, 2025, 12:51 IST
[ad_2]
Source link