[ad_1]
Last Updated:
Meerut Husband Murder Case: रविता ने अफवाह फैला दी कि अमित की सांप काटने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद जो पोस्टमार्टम रि…और पढ़ें

मेरठ हत्याकांड में पत्नी का खुलासा.
मेरठः उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला इन दिनों सुर्खियों में है. हालांकि ये चर्चा किसी विकास के कामों को लेकर नहीं बल्कि हत्याओं को लेकर विवादों में है और हत्या भी पतियों की. सौरभ राजपूत की हत्या के बाद से दो और हत्याएं हुई है, जिन्हें उनकी पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इसी कड़ी में जिले के थाना क्षेत्र बहसूमा के अकबरपुर गांव में रविता नाम की महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित की हत्या कर दी. किसी को हत्या का शक ना हो इसके लिए उसने अपने मरे हुए पति को सांप से कटवाया. वहीं अब इस मामले में आरोपित पत्नी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.
हत्यारोपित रविता ने बताया कि अमरदीप उसके पति अमित का दोस्त है. अमरदीप के साथ रविता का अवैध संबंध चल रहा था, जिसकी भनक अमित को लग गई थी. रविता ने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया कि अमित उसको और उसके ब्वॉयफ्रेंड को मारना चाहता था. रविता ने यह भी आरोप लगाया कि अमित ने कई बार उसके कपड़े उतारकर उसे पीटा है. रविता ने पुलिस को बताया उसका ब्वॉयफ्रेंड अमरदीप ही सांप खरीदकर लाया था. बता दें कि अमित मजदूरी करके शनिवार की रात को घर लौटा और खाना खाकर सो गया. इसके बाद रविता और अमरदीप ने मिलकर अमित का गला घोंट दिया.
इसके बाद अमित की लाश के नीचे 1000 रुपये में खरीद कर लाए गए सांप को रख दिया. सांप ने अमित की लाश को 10 बार काटा. इसके बाद रविता ने अफवाह फैला दी कि अमित की सांप काटने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, उससे हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने जब रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.
[ad_2]
Source link