[ad_1]
Last Updated:
लखनऊ का हजरतगंज सबसे मशहूर जगह है, जिसे लखनऊ का दिल कहा जाता है. शाम को इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. यहां घूमने को ‘गंजिंग’ कहते हैं. सूचना केंद्र के सामने का पार्क कपल्स में लोकप्रिय है.

हजरतगंज
हाइलाइट्स
- हजरतगंज को लखनऊ का दिल कहा जाता है.
- सूचना केंद्र के सामने का पार्क कपल्स में लोकप्रिय है.
- शाम को हजरतगंज की खूबसूरती और बढ़ जाती है.
Lucknow Famous Park: लखनऊ में घूमने की बहुत सारी जगहें हैं, लेकिन हजरतगंज सबसे मशहूर है. इसे लखनऊ का दिल भी कहा जाता है. हजरतगंज दिन में जितना खूबसूरत होता है, शाम को उसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. शाम होते ही यहां लोगों की भीड़ लग जाती है क्योंकि यह लखनऊ की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.
क्या होती है गंजिंग
हजरतगंज में घूमने के साथ-साथ बैठने के लिए भी कई जगहें हैं. इन्हीं में से एक है सूचना केंद्र के सामने बना छोटा सा पार्क. यहां लोग आराम से बैठकर अपनी थकान मिटाते हैं और हजरतगंज की खूबसूरती निहारते हैं. लखनऊ में हजरतगंज घूमने को लोग ‘गंजिंग’ कहते हैं. यहां घूमना एक अलग ही सुख देता है क्योंकि हजरतगंज की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. शाम के समय यहां का शांत और सुकून भरा माहौल बहुत ही मनमोहक होता है. खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए भी यहां तरह-तरह के व्यंजन मिल जाते हैं.
कपल्स के बैठने के लिए शानदार जगह
सूचना केंद्र के सामने वाला पार्क कपल्स के बीच काफी मशहूर है. यहां कपल्स घंटों बैठकर बातें करते हैं और खाने-पीने का लुत्फ़ उठाते हैं. उन्हें यह जगह इसलिए भी पसंद आती है क्योंकि यहां खाने-पीने की ढेरों चीजें आसानी से मिल जाती हैं. यहाँ बैठकर आप आराम से पूरे हजरतगंज को निहार सकते हैं.
Lucknow,Uttar Pradesh
March 03, 2025, 13:05 IST
[ad_2]
Source link