[ad_1]
Last Updated:
स्वीडन में एक 10 महीने की बच्ची में लड़कों जैसे लक्षण नजर आने लगे. अचानक बदलाव देखकर पैरेंट्स उसे अस्पताल ले गए. जांच में पता चला कि उसका पिता टेस्टोस्टेरोन जेल लगाता था, जिसके संपर्क में आने से बच्ची में यह बद…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- बच्ची में लड़कों जैसे लक्षण दिखने का मामला वायरल है.
- पिता के टेस्टोस्टेरोन जेल के संपर्क से बच्ची में हुए बदलाव.
- ब्लड टेस्ट करने के बाद बच्ची को लेकर बड़ा खुलासा हुआ.
बच्ची के पिता को इस खतरे का पता नहीं था और इसलिए वह अपनी बेटी के साथ नियमित रूप से त्वचा से त्वचा संपर्क बनाए रखता था. इस वजह से बच्ची का शरीर टेस्टोस्टेरोन की उच्च मात्रा के संपर्क में आया, जिससे उसके लिंगों में मर्दाना बदलाव शुरू हो गए. जैसे ही बच्ची के माता-पिता ने यह बदलाव देखा, वे उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. ब्लड टेस्ट से पता चला कि बच्ची के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर असामान्य रूप से बढ़ गया है. जब पिता ने टेस्टोस्टेरोन जेल का इस्तेमाल बंद किया और बच्ची का एक्सपोजर खत्म हुआ, तब उसकी लिंगों का आकार धीरे-धीरे सामान्य होने लगा.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link