Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

स्वीडन में एक 10 महीने की बच्ची में लड़कों जैसे लक्षण नजर आने लगे. अचानक बदलाव देखकर पैरेंट्स उसे अस्पताल ले गए. जांच में पता चला कि उसका पिता टेस्टोस्टेरोन जेल लगाता था, जिसके संपर्क में आने से बच्ची में यह बद…और पढ़ें

कपल के पैदा हुई थी लड़की, 10 महीने बाद अचानक दिखा लड़कों वाला अंग ! वजह जानकर डॉक्टर्स के भी उड़े होशस्वीडन का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • बच्ची में लड़कों जैसे लक्षण दिखने का मामला वायरल है.
  • पिता के टेस्टोस्टेरोन जेल के संपर्क से बच्ची में हुए बदलाव.
  • ब्लड टेस्ट करने के बाद बच्ची को लेकर बड़ा खुलासा हुआ.
Swedish Baby Viral News: स्वीडन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कपल के बच्ची पैदा हुई थी. अक्सर उसके पिता उसे अपने चेस्ट पर लिटाकर रखते थे. बच्ची जब 10 महीने की हुई, तब उसके शरीर में लड़कों वाला एक अंग नजर आने लगा. यह देखकर पैरेंट्स ने डॉक्टर्स से संपर्क किया. यह अनोखा मामला डॉक्टर्स के लिए भी काफी हैरानी भरा था. जांच के बाद पता चला कि लड़की के शरीर में लड़कों जैसे बदलाव हो रहे थे. इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि पिता की एक गलती थी. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है यह अनोखा मामला और यह इस वक्त चर्चाओं में क्यों बना हुआ है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 10 महीने की एक बच्ची के शरीर में एक माइक्रोपेनिस (micropenis) डेवलप होने लगा. डॉक्टर्स को जांच में पता चला कि बच्ची का पिता अक्सर उसे अपनी छाती पर लिटा लेता था और वह शख्स अपने शरीर पर टेस्टोस्टेरोन जेल लगाता था. छोटी सी बच्ची लंबे समय तक टेस्टोस्टेरोन जेल के संपर्क में रही, जिसकी वजह से उसके शरीर में लड़कों जैसे बदलाव होने लगे. स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट के जरिए हार्मोन का अनजाने में एक्सपोजर बच्ची के लिए खतरनाक साबित हुआ. टेस्टोस्टेरोन पुरुषों के शरीर में पाया जाने वाला एक हार्मोन होता है और यह सेक्सुअल हेल्थ के लिए जरूरी होता है. जब किसी पुरुष में यह हार्मोन कम हो जाता है, तब लोग टेस्टोस्टेरोन क्रीम या जेल का इस्तेमाल करते हैं.
सोशल मीडिया पर बच्ची का यह मामला काफी वायरल हो रहा है. डॉक्टर्स की मानें तो इस मामले में बच्ची के जननांगों में मर्दाना लक्षण उभर आए, क्योंकि वह अपने पिता की नग्न छाती पर बार-बार रखी गई थी और इस हिस्से में उसके पिता ने टेस्टोस्टेरोन जेल लगाया था. टेस्टोस्टेरोन जेल आमतौर पर पुरुषों में हाइपोगोनाडिज्म नामक बीमारी के इलाज के लिए दिया जाता है, जिसमें शरीर पर्याप्त सेक्स हार्मोन नहीं बनाता है. यह बीमारी किसी भी उम्र के पुरुषों को हो सकती है, लेकिन 45 साल से ऊपर के लगभग 40% और 80 साल से अधिक उम्र के आधे पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी होती है.

बच्ची के पिता को इस खतरे का पता नहीं था और इसलिए वह अपनी बेटी के साथ नियमित रूप से त्वचा से त्वचा संपर्क बनाए रखता था. इस वजह से बच्ची का शरीर टेस्टोस्टेरोन की उच्च मात्रा के संपर्क में आया, जिससे उसके लिंगों में मर्दाना बदलाव शुरू हो गए. जैसे ही बच्ची के माता-पिता ने यह बदलाव देखा, वे उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. ब्लड टेस्ट से पता चला कि बच्ची के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर असामान्य रूप से बढ़ गया है. जब पिता ने टेस्टोस्टेरोन जेल का इस्तेमाल बंद किया और बच्ची का एक्सपोजर खत्म हुआ, तब उसकी लिंगों का आकार धीरे-धीरे सामान्य होने लगा.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

कपल के पैदा हुई थी लड़की, 10 महीने बाद दिखने लगा लड़कों वाला अंग, वजह भी अनोखी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment