[ad_1]
Last Updated:
कपिल शर्मा , रेमो डिसूजा, राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा की मिली धमकी में साफ-साफ लिखा गया है कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है और वो उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड और टीवी की चार जानी-मानी हस्तियां एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और एक्टर और सिंगर सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. इस खबर के सामने आने के बाद से जहां स्टार्स की सुरक्षा की मांग बढ़ाने की बातें शुरू हो गई हैं. वहीं पुलिस भी इस धमकी के बाद सुपर एक्टिव हो रही है. इन चारों स्टार्स को मेल पाकिस्तान से आया है. ये मेल के बाद एक बार फिर से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की बातें शुरू हो गई हैं, क्योंकि मेले में BISHNU का जिक्र किया है. लेकिन अब सवाल ये है कि BISHNU क्या है?
धमकी मिलने के बाद स्टार्स ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. स्टार्स को मेल करने वाले शख्स ने आखिर BISHNU लिखा था. शुरुआती जांच में पता चला कि ईमेल करने वाले ने पाकिस्तान से ये धमकी भेजी है.
धमकी में क्या लिखा
धमकी भरे ईमेल में लिखा है, ‘हम आपके हाल की निगरानी कर रहे हैं. गतिविधियां और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस संदेश के साथ व्यवहार करने का आग्रह करते हैं
8 घंटों के अंदर तुरंत एक्शन
ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं. यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’ इस मेल के आखिर में ‘बिष्णु’ नाम से साइन किए गए हैं.
ये ‘बिष्णु’ कौन है?
अब सवाल ये बना हुआ है कि आखिर ये ‘बिष्णु’ कौन है? पुलिस अब सलमान खान एंगल से भी मामले की जांच कर रही है, क्योंकि कपिल शर्मा , रेमो डिसूजा, राजपाल यादव तीनों सलमान खान के करीबी माने जाते हैं. राजपाल यादव ने एक्टर के साथ कई फिल्में की हैं. वहीं, कपिल शर्मा और रेमो डिसूजा के सलमान खान के पारिवारिक रिश्ते हैं. वहीं, कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाली सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी शायद इसी वजह से धमकी मिली है.
2024 में सलमान खान के 1 करीबी को लॉरेंस विश्नोई ने बनाया था निशाना
पिछले साल सलमान खान के घर पर चली गोलियां और फिर उनके बेहद करीबी कहे जाने वाले बाबा सिद्दीकी की मौत के तार भी लॉरेंस विश्नोई से जुड़े हैं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 11:40 IST
[ad_2]
Source link