Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

उर्मिला सियाल कपूर, पृथ्वीराज कपूर की बेटी और राज, शम्मी, शशि कपूर की बहन थीं. उनका जन्म 30 दिसंबर 1933 को हुआ. उर्मिला ने फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन उनके बेटे जतिन सियार ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम…और पढ़ें

कपूर खानदान की वो बेटी, जो नहीं थी गोरी-चिट्टी, फिर भी करीना-करिश्मा से ज्यादा सुंदर, अब बेटा है हीरो

राजकपूर-शम्मी कपूर की सगी बहन, सांवली होने पर चिढ़िया करते थे भाई, पति थे रईस तो बेटा बन गया हीरो (फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

हाइलाइट्स

  • उर्मिला सियाल कपूर, पृथ्वीराज कपूर की बेटी थीं.
  • उर्मिला के बेटे जतिन सियार ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया.
  • उर्मिला का जन्म 30 दिसंबर 1933 को हुआ और निधन 25 जुलाई 2001 को हुआ.

कपूर खानदान परिवार में जितनी बहन-बेटियां हुईं उनके बारे में आपने काफी पढ़ा होगा. जब भी कपूर खानदान की बेटियों की बात होती है तो सबसे ज्यादा चर्चा करीना कपूर और करिश्मा कपूर की होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस परिवार की सबसे सुंदर और लाडली बेटी के बारे में. वो हैं राजकपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर की सगी बहन. चलिए पृथ्वीराज कपूर की बेटी से मिलवाते हैं.

पृथ्वीराज कपूर और रश्मि मेहरा की बेटी का नाम उर्मिला सियाल कपूर था. उनका जन्म 30 दिसंबर 1933 में हुआ. वह दो भाईयों राज कपूर और शम्मी कपूर से छोटी तो शशि कपूर से बड़ी हैं. उस जमाने में उर्मिला सियाल कपूर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी इर्विन कॉलेज से पढ़ाई लिखाई की.

Kapoor Family First daughter

(फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

कहते हैं कि राज कपूर और उनके भाई अपनी बहना को खूब छेड़ते थे. कहते हैं कि वह परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह गोरी-चिट्टी नही थीं. उनका कलर सांवला था. ऐसे में उनके भाई उन्हें चिड़ाया भी करते थे.

Kapoor Family First daughter

(फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

कपूर खानदान की वेबसाइट junglee के मुताबिक, एक बार उन्होंने बताया था, ‘मेरा रंग थोड़ा डार्क था तो मेरे भाई चिड़ाया करते थे कि मैं उनकी सगी बहन नहीं हूं. मुझे तो गोद लिया गया है. क्योंकि उनकी कोई बहन नहीं थे. मगर फिर वह मुझे समझाते थे और कहते थे कि मैं सारे कपूर में बेस्ट हूं.’

Kapoor Family First daughter

(फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

कपूर खानदान में तब बेटियां फिल्मों में नहीं आती थीं. इसलिए उर्मिला सियाल कपूर ने भी कोई फिल्म या कामकाज नहीं किया. उनकी शादी भी जल्दी ही हो गई थी. मगर परिवार ने बिटिया की शादी खूब रईस परिवार में की.

Kapoor Family First daughter

(फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

उर्मिला सियाल कपूर के पति के बारे में बात करें तो उनके हसबैंड का नाम है चरणजीत सियाल. ससुरालवालों की नागपुर में कोयले की खदान के मालिक थे. उनकी फिर तीन बेटियां अनुराधा, प्रिती, नमिता और एक बेटा जतिन सियाल हुआ.

Kapoor Family First daughter

(फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

उर्मिला सियाल कपूर का 60वां बर्थडे खूब धूमधाम से मनाया जा रहा था. तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि अगले ही दिन इनकी जिंदगी उजड़ जाएगी. हुआ ये कि उर्मिला के 60वें बर्थडे के अगले ही दिन पति की 31 दिसंबर 1993 में निधन हो गया.

Kapoor Family First daughter

(फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

बात करें उर्मिला सियाल कपूर की तो वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. 25 जुलाई 2001 को उन्होंने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उर्मिला सियाल कपूर बेशक फिल्मों में नहीं आईं लेकिन उनके बेटे ने फिल्मों में काम किया.

Kapoor Family First daughter

(फोटो साभार: junglee/jatinprithvirajkapoor)

उर्मिला सियाल कपूर के बेटे जतिन सियार ने कई फिल्मों में काम किया. ऋषि कपूर के डायरेक्शन में बनी आ अब लौट चलें में वह दिखे तो शाहिद कपूर की विवाह का भी हिस्सा बने. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज और ओटीटी पर भी काम किया. वह आहट, सांस, संजीवीनी, टशन-ए-इश्क और पॉटलक से लेकर मिसमैचेड में दिख चुके हैं.

homeentertainment

कपूर खानदान की वो बेटी, जो नहीं थी गोरी-चिट्टी, करीना-करिश्मा से ज्यादा सुंदर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment