Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ajinkya Rahane Century: अजिंक्य रहाणे के शतक से मुंबई ने KSCA सचिव इलेवन के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया. ध्रुव पी ने 159 रन बनाए. रणजी से पहले मुंबई की तैयारी पर सवाल उठे हैं. रहाणे की कप्‍तानी में ही भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को ऑस्‍ट्रेलिया में हराया था और गाबा में करीब 30 साल बाद जीत दर्ज की थी.

कप्‍तानी गई, टीम से बाहर; अब 37 की उम्र में शतक, गाबा जीत के हीरो ने दिखाई जिदरहाणे ने शतक जड़ा
मुंबई. भारत के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी पुरानी लय वापस पाने के संकेत देते हुए एक शानदार शतक जड़ा. रहाणे के शतक की बदौलत मुंबई ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) सचिव इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता पाई. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए केएससीए के थिम्मप्पैया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में रहाणे ने 103 रन (140 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली और रिटायर्ड आउट हुए. रहाणे की कप्‍तानी में ही भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को ऑस्‍ट्रेलिया में हराया था और गाबा में करीब 30 साल बाद जीत दर्ज की थी.

रहाणे की बल्लेबाजी से मुंबई को सहारा
पहली पारी में रहाणे केवल 26 रन ही बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उनका बल्ला जमकर चला. इस पारी के दौरान उनका फुटवर्क और शॉट चयन दोनों ही काबिल-ए-तारीफ रहे. रहाणे की इस पारी के अलावा प्रणव केला (46), मुशीर खान (43), सुवेद पारकर (36) और हार्दिक तामोरे (34 नाबाद) ने भी अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत मुंबई ने 66.5 ओवर में 270/5 बनाकर मैच ड्रॉ कराया.

मुंबई की टीम को संभाला
मुंबई की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही. केएससीए सचिव इलेवन के खिलाफ पहली पारी में टीम 182 रन पर सिमट गई थी. कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 77 रनों की जुझारू पारी खेलकर सम्मान बचाया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. गेंदबाजी में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज सिल्वेस्टर डीसूजा (3/51 और 5/65) ने आठ विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. वहीं, तुषार देशपांडे ने पहली पारी में 3/40 का प्रदर्शन किया.

विपक्षी टीम का दबदबा
केएससीए सचिव इलेवन ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे, जिसमें अभिषेक अहलावत (52), लोचन गौड़ा (48) और धीरज गौड़ा (45) के योगदान शामिल रहे. दूसरी पारी में उन्होंने 429 रन बनाए. यहां ध्रुव पी ने 352 गेंदों में नाबाद 159 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कृतिक कृष्णा (77), राजवीर वाधवा (57) और फैजान खान (53) ने भी अर्धशतक लगाए.

रणजी से पहले मुंबई की चिंता
हालांकि रहाणे और ठाकुर के प्रदर्शन से मुंबई को राहत मिली है, लेकिन प्री-सीजन टूर्नामेंटों में लगातार हार और नॉकआउट से बाहर होना टीम की तैयारी पर सवाल खड़े करता है. इससे पहले टीम बुछी बाबू ट्रॉफी में भी नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई थी. अब 15 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलते हुए मुंबई को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

कप्‍तानी गई, टीम से बाहर; अब 37 की उम्र में शतक, गाबा जीत के हीरो ने दिखाई जिद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment