Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कप्तान की गलती बाबर-रिजवान पर भारी, आईसीसी ने लगाई क्लास, दिया जोरदार झटका

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शान मसूज की कप्तानी में दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान समेत पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया और टीम के पांच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक भी काटे. जून में लार्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वेस्टइंडीज के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना तब लगाया जब ‘समय की छूट को ध्यान में रखने के बावजूद पाकिस्तान को निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया.’ आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में हर ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.”

आईसीसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है. पाकिस्तान अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज नौवें और अंतिम स्थान पर है.

मैच की बात करें तो टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करते हुए 2-0 से क्लीन स्वीप किया. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में 10 विकेट से जीत दर्ज की.

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 20:00 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment