Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IND vs AUS: टीम इंडिया की फ्लाइट प्लान से खुला बड़ा राज खुल रहा है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया दो हिस्सों में बंटेगी! रोहित-विराट अलग जत्थे से ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.

कप्तान बदला-अब फ्लाइट भी दो! टीम इंडिया में नई दूरियां? रोहित-विराट जाएंगे अलगरोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल

नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम दो अलग-अलग जत्थों में 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी और टूर का फाइनल प्रोग्राम टिकटों की उपलब्धता और व्यवस्था पर निर्भर करेगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने हैं.

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का एक समूह सुबह रवाना होगा जबकि अगला समूह शाम को जाएगा. लंबी दूरी की उड़ान के लिए बिजनेस श्रेणी के टिकटों की उपलब्धता पर यह निर्भर करेगा.

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली और उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम की रवानगी से पहले दिल्ली में टेस्ट टीम के सदस्यों से जुड़ेंगे. एक सूत्र ने बताया, ‘विराट और रोहित रवानगी के दिन या एक दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे.’

टीम यहां से पर्थ रवाना होगी जहां 19 अक्टूबर को पहला वनडे खेला जाना है. अगर अभी चल रहे घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच समय से पहले खत्म हो जाते हैं तो वनडे टीम में शामिल खिलाड़ियों को अपने घर जाने के लिए छोटा ब्रेक मिल सकता है.

भारतीय टीम 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी. चयनकर्ताओं ने एक बड़े फैसले में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है. विराट और रोहित हालांकि टीम का हिस्सा हैं.

इस बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पूरी टीम को राजिंदर नगर स्थित अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है. तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच की टी-20 श्रृंखला भी खेलनी है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

कप्तान बदला-अब फ्लाइट भी दो! टीम इंडिया में नई दूरियां? रोहित-विराट जाएंगे अलग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment