Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कप्तान रोहित की चोट पर आकाश दीप का गजब बयान, खेलेंगे तो चोट भी लगेगी…

मेलबर्न. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट कुछ दिन में शुरू होना है. बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने की खबर सामने आ रही है. पहले केएल राहुल और फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाएं घुटने चोट की जानकारी मिली. रविवार को तेज गेंदबाज आकाश दीप के हाथ पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई.

रविवार को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस खिलाड़ी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा पर भी अपडेट दिया. आकाश दीप ने कहा कि चोट गंभीर नहीं है तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम फिटनेस की किसी समस्या से नहीं जूझ रही है.

केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास सत्र के दौरान थ्रो डाउन का सामना करते हुए चोट लगी. यह दोनों खिलाड़ी कुछ असहज नजर आ रहे थे. रोहित ने अपने बाएं घुटने में चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी का प्रैक्टिस जारी रखी लेकिन बाद में फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका उपचार किया. वह कुछ देर तक कुर्सी पर पैर पसारकर बैठे रहे और फिर चुपचाप चले गए.

रोहित की स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन आकाश ने कहा कि यह प्रैक्टिस के दौरान लगने वाली मामूली चोट है. उन्होंने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो इस तरह की मामूली चोट लगना आम बात होती है. मुझे लगता है कि अभ्यास के लिए तैयार किया गया यह विकेट सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए है और यही वजह है कि उसमें कुछ गेंद नीची रह रही थी. अभ्यास के दौरान इस तरह की चोट लगना आम होता है. चोट को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है.’’

रोहित अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. वह अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बना पाए हैं. शनिवार को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में भी चोट लगी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज अभी 1–1 से बराबरी पर है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Boxing Day Test, India vs Australia, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment