Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:आईएएनएस

Last Updated:

फिल्म ‘माई मेलबर्न’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता जैसे मुद्दों पर आधारित है. कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास ने मिलकर इसे बनाया है. फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी.

कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर की ‘माई मेलबर्न’ का ट्रेलर आया सामने, देखने को मिलेगी 4 कहानियां

कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर की ‘माई मेलबर्न’ का ट्रेलर आ सामने, देखने को मिलेगी 4 कहानियां

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘माई मेलबर्न’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.
  • फिल्म नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता पर आधारित है.
  • फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी.

नई दिल्ली: सोमवार को फिल्म ‘माई मेलबर्न’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, यह फिल्म नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित है. कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास – इन चारों निर्देशकों की कहानियों को समेटे इस ट्रेलर में हर कहानी की एक झलक देखने को मिलती है.

मेलबर्न में फिल्माई गई, यह फिल्म चार दिलचस्प कहानियों का संकलन है. इसका ट्रेलर आपको सोचने पर मजबूर कर देने वाली इन कहानियों की एक झांकी देता है. ‘माई मेलबर्न’ चार अलग-अलग किरदारों के जीवन के सफर को दिखाती है जो अपनी निजी चुनौतियों से जूझ रहे हैं.

फिल्म कब आएगी

14 मार्च, 2025 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के लिए चार भारतीय फिल्म निर्माता – कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर – ने साथ काम किया है.

फिल्म के बारे में

सूत्रों के मुताबिक, ये कहानियां सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं और मेलबर्न के अलग-अलग रंगों को दर्शाती हैं. फिल्म में जाति, लिंग, यौनिकता और विकलांगता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाया गया है, जो व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों तरह के संघर्षों को दिखाते हैं.

क्या बोले कबीर खान

‘माई मेलबर्न’  फिल्म में ओनिर की ‘नंदिनी’, कबीर खान की ‘सेतारा’, रीमा दास की ‘एम्मा’ और आरिफ अली द्वारा निर्देशित इम्तियाज अली की ‘जूल्स’ शामिल हैं. कबीर खान ने कहा, “कहानियों में सीमाओं को पार कर लोगों को जोड़ने की ताकत होती है और ‘माई मेलबर्न’ इसका उदाहरण है. मेरी फिल्म ‘सेतारा’ पहचान के मुद्दे पर आधारित है, जो व्यक्तिगत होने के साथ-साथ प्रासंगिक भी है. इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा है. फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, दारी और ऑस्ट्रेलियाई साइन लैंग्वेज सहित कई भाषाओं में प्रस्तुत किया गया है.”

homeentertainment

कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर की ‘माई मेलबर्न’ का ट्रेलर आया सामने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment