[ad_1]
Last Updated:
भारत के पहले हॉलीवुड एक्टर साबू दस्तगीर की बायोपिक जल्द ही बड़े पर्दे पर आएगी. साबू ने के पिता महावत थे. वह हाथी की चराते थे. उनकी देखरेख करते थे. साबू खुद बी हाथियों के अस्तबल में रहे और उनकी देखरेख करते थे.

भारत का पहला हॉलीवुड स्टार बना था ये हीरो.
हाइलाइट्स
- साबू की बायोपिक जल्द बड़े पर्दे पर आएगी
- साबू भारत के पहले हॉलीवुड एक्टर थे
- साबू ने ‘एलिफेंट बॉय’ से करियर की शुरुआत की
ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस प्रभलीन संधू ने कहा कि साबू की कहानी को सच्चाई से पर्दे पर लाना चाहिए. उन्होंने कहा, “साबू की कहानी को भव्यता और सच्चाई के साथ लोगों के सामने लाना चाहिए. वह सिर्फ भारत के पहले ग्लोबल स्टार्स ही नहीं थे, बल्कि वह आइलैंड्स, कल्चर्स और कई पीढ़ी के बीच एक पुल थे. उनकी कहानी को पर्दे पर लाना फिल्म निर्माण से कहीं बढ़कर है.”
साबू दस्तगीर के पिता महावत थे.
साबू ने ‘एलिफेंट बॉय’ से की थी करियर की शुरुआत
‘एलिफेंट बॉय’ से हुए थे मशहूर
‘एलिफेंट बॉय’ के बाद, साबू ने कई हॉलीवुड क्लासिक फिल्मों में काम किया, इनमें ‘द थीफ ऑफ बगदाद’ (1940), ‘जंगल बुक’ (1942), ‘अरेबियन नाइट्स’ (1942) और ‘ब्लैक नार्सिसस’ (1947) जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई और वे पूरब और पश्चिम के बीच एक सांस्कृतिक सेतू बन गए थे. सिनेमा में उनके खास योगदान को देखते हुए, उन्हें 1960 में हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ में जगह मिली, दुख की बात यह की 1963 में 39 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से साबू का अचानक निधन हो गया था.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link