Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Diljit Dosanjh Film Punjab 95: दिलजीत दोसांझ कमाल के सिंगर ही नहीं, बल्कि शानदार एक्टर भी हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर सुर्खियों में हैं. दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से अपनी कुछ तस्वीरों की झलक दिखाई है और साथ ही…और पढ़ें

कभी जलती चिता के पास खड़े, तो कभी जेल में कैद दिखे दिलजीत दोसांझ, इस दिन रिलीज होगा ‘पंजाब 95’ का टीजर

‘पंजाब 95’ से सामने आ चुका है दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक.

हाइलाइट्स

  • इस दिन ‘पंजाब 95’ फिल्म का टीजर होगा रिलीज.
  • जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है फिल्म.
  • दिलजीत ने फिल्म से शेयर की अपनी नई तस्वीरें.

नई दिल्ली. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक्टर जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में उन्होंने फैंस को फिल्म से अपने फर्स्ट लुक की झलक दिखाई थी. अब दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से जुड़ी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं और बताया कि ‘पंजाब 95’ का टीजर कब रिलीज होगा.

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरों की झलक दिखाई है. पहली फोटो में दिलजीत जेल में कैद घायलावस्था में नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वह अखबार पढ़ते हुए दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में दिलजीत जलती चिता के पास खड़े हैं, जहां आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं. आखिर फोटो में दिलजीत हाथ में पकड़े हुए कुछ पन्नों को पढ़ते नजर आते हैं.

इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
दिलजीत दोसांझ ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पंजाब 95′ का टीजर 17 जनवरी को आएगा.’ इससे पहले एक्टर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक दिखाया था. कैप्शन में लिखा था, ‘मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं. पंजाब 95’  फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment