[ad_1]
इटावा : असाध्य रोगों में सबसे अधिक गुणकारी माने जाने वाले लहसुन फसल के दामों में व्यापक उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. आलू उत्पादन के अग्रणी माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक किसान ने लहसुन की खेती के माध्यम से कामयाबी की ऐसी मिसाल कायम की है कि दूसरे किसान भी उससे सीखे लेने में जुटे हुए दिख रहे है.इटावा जिले की ताखा तहसील के रमपुरा पचार गांव के रहने वाले कप्तान सिंह शाक्य साल 1992 से लहसुन की खेती करने में जुटे हुए है. इससे पहले इनके पिता छोटेलाल लहसुन की खेती को किया करते थे.
लहसुन की खेती से लाखों की कमाई
बता दें कि 12 बीघा खेत में केवल लहसुन की खेती के जरिए कप्तान सिंह शाक्य इटावा के प्रगतिशील किसान की श्रेणी में सुमार हो चुके हैं. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कप्तान सिंह शाक्य को प्रगतिशील किसान के रूप में सम्मानित भी किया गया है. अपने खेत में उगे लहसुन में से करीब 6 लाख का लहसुन को बेच चुके हैं. जब कि अभी भी करीब 30 कुंटल लहसुन बेचने की रखा हुआ है. लहसुन के सही रेट का इंतजार किया जा रहा है अगले साल 5 जनवरी के बाद लहसुन के रेट के ठीक होने की उम्मीद है उसके बाद लहसुन की बिक्री करेंगे .
लोकल 18 से बात करते हुए उनका कहना है कि पहली दफा लहसुन का रेट में खासा इजाफा देखा गया है कि करीब 40,000 प्रति कुंतल तक लहसुन का भाव पहुंचा है, लेकिन वो इसका फायदा नहीं ले पाए है क्यों कि उन्होंने पहली ट्रिप में ही लहसुन की बिक्री शुरू कर दी थी.
उनका कहना है कि चीन के लहसुन के देश में आने के बाद लहसुन की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है. लहसुन के दाम जो 40,000 के आसपास थे, वह एकाएक घाट करके 20,000 के आसपास आ पहुंचे . अब लहसुन के दामों में एक बार फिर से इजाफा होने से किसानों की किस्मत चमकने वाली दिखाई दे रही है.
गन्ना छोड़कर केले का ‘खेल’! इस किसान ने भारी बारिश में की 11 लाख की कमाई
जिला उद्यान अधिकारी ने की कप्तान सिंह की सराहना
बता दें कि इटावा के जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह प्रगतिशील लहसुन किसान कप्तान सिंह शाक्य की तारीफ करते है. उनका कहना है कि कप्तान सिंह ने लहसुन की फसल की पैदावार में इटावा में रिकॉर्ड कायम किया है इसीलिए उन्हें चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर सम्मानित भी किया गया है. कप्तान सिंह इटावा के ऐसे किसान है जिन्होंने लहसुन की फसल पैदावार करने में अपने आप को एक लंबे अर्से से खफा रखा है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 22:21 IST
[ad_2]
Source link