[ad_1]
Last Updated:
बॉलीवुड के इस एक्टर की कहानी बताती है कि बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे कितने संघर्ष छिपे हैं. लीड हीरो बनने की तमन्ना, तमन्ना ही बनकर रह गई… लेकिन कोशिशों पर ब्रेक नहीं लगाया. जानते हैं ये एक्टर कौन हैं?

नई दिल्ली. बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे कई ऐसी कहानियां छिपी हैं, जो पर्दे के किरदारों से बिल्कुल अलग हैं. एक ऐसा ही संघर्ष है उस एक्टर का भी है, जो खुद कभी साइड हीरो के रोल से आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन उनकी बहन हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल खलनायिकाओं में एक रहीं, जिन्होंने खराब ननद, हिटलर सासू मां तो कभी कलेशी पत्नी के रोल निभाकर पर्दे पर हसीनाओं की की नाक में दम किया. ऐसे ही कई चेहरे रहे, जो बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करते रहे पर सफलता उन्हें जिंदगी में वही मुकाम नहीं दे सकी. उनमें से एक है आदि ईरानी, जो अपनी बहन अरुना ईरानी के नाम और फिल्मी परिवार होने के बावजूद सिर्फ साइड हीरो बनकर ही रह गए.

बॉलीवुड में जहां चमक-दमक और शौहरत की कहानियां आम हैं, वहीं कुछ कलाकारों की जिंदगी संघर्ष और गरीबी से भरी पड़ी है. ऐसी ही एक कहानी है, मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के भाई आदि ईरानी की, जिन्हें बॉलीवुड के साइड हीरो के रूप में जाना जाता है.

अरुणा ईरानी को बॉलीवुड की सबसे बड़ी विलेन के तौर पर पहचानी जाती हैं, लेकिन उनके भाई आदि ने 90 के दशक में शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बावजूद गरीबी का सामना किया. उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव रोल निभाए, लेकिन असल जिंदगी में पैसों की तंगी ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की.

आदि ईरानी का जन्म एक कलाकार परिवार में हुआ था, उनके पिता फरीदून ईरानी भारतीय छायाकार थे, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया, जबकि उनकी मां शगुना एक एक्ट्रेस रहीं. आदि के 8 भाई-बहन थे, जिनमें भाई इंद्रा कुमार एक प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता हैं और बहन अरुणा ईरानी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हीं. उनकी कजिन बिंदू भी एक्ट्रेस हैं.

उन्होंने 1978 में फिल्म ‘त्रिश्ना’ से डेब्यू किया और बाद में ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘बाजीगर’, ‘बादशाह’, ‘वेलकम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. टीवी पर भी वे ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘सीआईडी’ जैसे शोज में नजर आए. लेकिन शोहरत के बावजूद आदि की जिंदगी गरीबी से जूझती रही.

बचपन से ही पैसों की कमी थी, जिसके चलते उन्होंने थिएटर में काम शुरू किया. 90 के दशक में जब वे शाहरुख और सलमान के साथ काम कर रहे थे, तब भी उनके पास पेट्रोल भरवाने तक के पैसे नहीं होते थे. फोटो साभार-@adi_irani/Instagram

फिल्मीतंत्र मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आदि ने बताया, ‘1993 की फिल्म ‘बाजीगर’ ने 32 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन मुझे कोई फायदा नहीं हुआ, 1995 में मेरी पहली बेटी पैदा हुई, तब दूध के 5 रुपये भी नहीं होते थे. मैं दोस्त का स्कूटर उधार लेकर काम की तलाश में निकलता, लेकिन कभी-कभी पेट्रोल के पैसे न होने पर पैदल बस स्टॉप तक जाता था. ‘ फोटो साभार-@adi_irani/Instagram

आदि ने अपनी बहन अरुणा के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया, जैसे ‘बेटा’ में उन्होंने अरुणा के बेटे का रोल निभाया. अरुणा ने टीवी शोज प्रोड्यूस किए तो आदि को मौका दिया, लेकिन उन्होंने कभी बहन से आर्थिक मदद नहीं ली. आदि कहते हैं, ‘अरुणा मेरी बड़ी बहन हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे मेरे परिवार की जिम्मेदारी लें.’ उन्होंने कहा कि मुफलिसी में अरुणा ने कई बार मदद की पेशकश की, लेकिन आदि ने मना कर दिया. फोटो साभार-@adi_irani/Instagram

आदि की जिंदगी में उनकी पत्नी डॉन ईरानी सबसे बड़ा सहारा रहीं. उन्होंने कहा कि डॉन ने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया और उनकी ताकत बनी रहीं दोनों की लव मैरिज हुई और उनकी दो बेटियां अनैदा और अराया ईरानी हैं. आदि कहते हैं, ‘मेरी पत्नी को सलाम… बिना उनके मैं कभी नहीं उठ पाता. लव मैरिज होने के कारण कभी-कभी मुझे गिल्टी फील होता कि मेरी वजह से उन्हें संघर्ष करना पड़ा.’ फोटो साभार-@adi_irani/Instagram
[ad_2]
Source link