Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ISPL के दूसरे एडिशन में माझी मुंबई ने चेन्नई सिंघम्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल की. चेन्नई के कप्तान सुमित ढेकाले ने 185 रन बनाए और टूर्नामेंट को आईपीएल जैसा बताया।

कभी पृथ्वी-यशस्वी के साथ मुंबई टीम के थे स्टार, आज टेनिस बॉल से खेलने को मजबूर

ISPL: सुमित ढेकाले

हाइलाइट्स

  • इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की अनकही कहानी
  • अचानक चर्चाओं में आए मुंबई के सुमित ढेकाले
  • बड़े-बड़े धुरंधरों के साथ खेल चुके हैं क्रिकेट

नई दिल्ली: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का दूसरा एडिशन सुर्खियां बटोर रहा है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान सरीखे बड़े नाम इस टूर्नामेंट से जुड़े हैं. टेनिस बॉल से खेले जाने वाले 10-10 ओवर के इस टूर्नामेंट में कई उभरते खिलाड़ी अपना सपना साकार करने पहुंचते हैं. सुमित ढेकाले भी उन्हीं में से एक हैं.

कौन हैं सुमित ढेकाले?
रविवार की रात माझी मुंबई ने चेन्नई सिंघम्स पर 24 रन की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल की. अब बुधवार को क्वालीफायर-1 में मुंबई का सामना फाल्कन राइजर्स हैदराबाद से होगा. चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो गई. हार के बावजूद चेन्नई के कप्तान सुमित ढेकाले के लिए यह सफर यादगार रहा.

जबरदस्त बैटर और कप्तान
10 मैच में 185 रन के साथ सुमित सीजन के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सुमित ढेकाले ने पिछले साल अपनी लीडरशिप से सभी को प्रभावित किया था. सिंघम्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 10.10 लाख रुपये में उन्हें रिटेन रखा था.

पृथ्वी-यशस्वी के साथ खेला क्रिकेट
दिलचस्प बात यह है कि यह सुमित के क्रिकेट सफर की शुरुआत नहीं है. 36 वर्षीय ढेकाले मुंबई के दिग्गज पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, प्रवीण तांबे, स्वप्निल साल्वी, विक्रांत औटी और साईराज पाटिल जैसे खिलाड़ियों के साथ उत्तरी मुंबई पैंथर्स के लिए टी-20 मुंबई में भी हिस्सा लिया था. जब उन्होंने 2019 में खिताब जीता था तब वह टीम का हिस्सा थे.

हारकर भी जीतने वाले को सुमित कहते हैं
दूसरे सीजन के आखिरी लीग चरण के मैच में भी सुमित ने चेन्नई के लिए अपना पसीना और खून बहाया, लेकिन उनकी टीम ने हावी मुंबई के सामने घुटने टेक दिए. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को अपने फैसले पर पछताना पड़ा क्योंकि मुंबई ने 10 ओवर्स में तीन विकेट पर 122 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में सिंघम्स 6 विकेट पर 98 रन ही बना सकी.

homecricket

कभी पृथ्वी-यशस्वी के साथ मुंबई टीम के थे स्टार, आज टेनिस बॉल से खेलने को मजबूर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment