Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के थाना कविनगर के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में 64 साल के पाती सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे थे. वह मूलरूप से सहारनपुर जिले के रहने वाले थे. आरोप है कि वह अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ करते …और पढ़ें

कमरे में था ससुर, अंदर गई बहू, फिर हुआ कुछ ऐसा, लोगों के छूट गए पसीने

बहू ने ससुर की हत्या की.

हाइलाइट्स

  • गाजियाबाद में बहू ने ससुर की हत्या की.
  • ससुर पर अश्लील हरकतों का आरोप था.
  • पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनी मामला सामने आया है. यहां गोविंदपुरम में 64 वर्षीय बुजुर्ग की गंदी हरकतों से परेशान बहू ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे अफसरों के पसीने भी छूट गए. आइए जानते हैं पूरा मामला…

कोरोना में हो गई थी बेटे की मौत
गाजियाबाद के थाना कविनगर के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में 64 साल के पाती सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे थे. वह मूलरूप से सहारनपुर जिले के रहने वाले थे. उनकी पत्नी और बेटे जितेंद्र की 4 साल पहले कोरोना से मौत हो गई थी. उनका अपनी विधवा बहू से विवाद चल रहा था और वह कोर्ट के आदेश पर 4 महीने पहले ही अपने दो बच्चों के साथ यहां रहने आई थी. उन्होंने अपने घर में एक फ्लोर किराएदार भी रखा हुआ है.

Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ के पेट के अंदर मिली ऐसी चीज, कांप जाए रूह, बेदर्द मुस्कान और साहिल का खौफनाक कांड

तमतमाती पहुंची कमरे में, फिर…
शुक्रवार रात आरती का अपने ससुर के साथ फिर से झगड़ा हो गया. इस पर उसने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला ले लिया. बहू ने अपने दोनों बच्चों को टीवी देखने के लिए कमरे में रहने को कहा.उसने टीवी की आवाज तेज कर दी और बाहर से बच्चों के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर ससुर पाती सिंह के कमरे में पहुंची. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिससे आवाज बाहर न जा सके. उसने ससुर के पहले कपड़े उतारे. फिर किक्रेट बेट से सिर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. वह तब तक नहीं रुकी, जब तक ससुर की सांस नहीं थम गई. ससुर की हत्या करने के बाद आरती ऊपर के कमरे में अपने बच्चों के पास चली गई.

नग्न हालत में मिला शव
देर रात दूसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार ने जब पाती सिंह के कमरे से खून बहता देखा तो पुलिस को जानकारी दी. घटना की सूचना डायल 112 और थाना पुलिस को दी गई. इंस्पेक्टर कविनगर और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. तब बुजुर्ग का शव नग्न हालत में था. रात में पुलिस ने बहू आरती से पूछताछ की. पहले तो वह गुमराह करती रही. उसने कहा कि ससुर के तीन- 4 महिलाओं से अवैध संबध थे. वह रात में महिला को लाते थे, हो सकता है किसी महिला ने हत्या की हो. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया.

ससुर करता था गंदी हरकत
पुलिस पूछताछ में आरती ने बताया कि 4 साल पहले पति जितेंद्र की मौत हो गई. उसके बाद से ससुर मुझ पर गलत नजर रखता था. कई बार ससुर ने अश्लील हरकतें कीं. विरोध करने पर भी नहीं माना. कमरे में अकेला देखकर नाजुक अंगों को दबाने का प्रयास करता था. शुक्रवार शाम भी ससुर ने कमरे में मुझे खींचने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की. इसके बाद हत्या का प्लान बनाया. पुलिस यह भी मान रही है कि पाती सिंह के नाम पर रिटायरमेंट का पैसा हो सकता है, इसके लिए भी बहू ने हत्या की हो.

homeuttar-pradesh

कमरे में था ससुर, अंदर गई बहू, फिर हुआ कुछ ऐसा, लोगों के छूट गए पसीने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment