Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में 2 बच्चों की मां का एक शख्स से अफेयर चल रहा था. एक रोज जब पति ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा तो उसने ऐसा फैसला लिया, जिसे जान हर कोई दंग रह गया.

कमरे में थी पत्नी, आ रही थीं आवाजें, दबे पांव पहुंचा पति, अंदर का नजारा देख उड़े होश, फिर सुना दिया ये फरमान

पत्नी प्रेमी के साथ. (एआई जनरेटेड तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा.
  • पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दी.

अमेठी. पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. जब शादी के रिश्ते में कोई बंधता तो वो उसे हमेशा निभाने की कसमे वादे करता है. मगर, कलियुग में रिश्तों की कोई मर्यादा नहीं रही है. अधिकतर शादीशुदा कपल्स का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होना आज के समय में सामान्य हो गया है. यहां तक कि जिनके बच्चे भी होते हैं वो भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर रखने से नहीं इतराते. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से सामने आया है. यहां 2 बच्चों की मां का एक शख्स से अफेयर चल रहा था. एक रोज जब पति ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा तो उसने ऐसा फैसला लिया, जिसे जान हर कोई दंग रह गया.

यह है मामला
दरअसल, मामला जायस थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार रात को करीब 2 बजे जब पति घर लौटा तो उसने सुना कि उसके कमरे से आवाजें आ रही हैं. वो दबे पाव पहुंचा तो देखा पत्नी संग दूसरा व्यक्ति था. पति ने तुरंत दरवाजे की कुंडी लगा दी. इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया. आस-पड़ोस लोग भी वहां आ गए. पता चला कि वाकई एक युवक उसकी पत्नी के साथ बेडरूम में है. पत्नी अंदर से दरवाजा खोलने के लिए कहती रही. लेकिन पति नहीं माना. पति ने तुरंत पुलिस को बुला लिया.

खूब पीटूंगा…पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से आया गुलाम हैदर का वीडियो, बात सुन तमतमा जाएगी सीमा

अंदर का नजारा देख सन्न
पुलिस आई तब कुंडी खोली तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. अंदर कमरे में कोई और नहीं बल्कि उसी का पड़ोसी था. इस पर हंगामा मच गया. पति पत्नी में जमकर बहसबाजी हुई. काफी देर बाद पत्नी ने कबूला कि उसका अफेयर चल रहा है. पत्नी का कहना था, मैं पति से नहीं, पड़ोसी से प्यार करती हूं. मैं प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली हूं, बस फिर क्या था पति के पैरों तले जमीन खिसक गई.

पति ने कहा कि इस मामले को आपस में ही सुलझा लेते हैं. फिर पति ने फैसला लिया कि वो उसे छोड़ देगा. उसने कहा कि दोनों बच्चों को मैं संभाल लूंगा. तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहो. इसके बाद उसने पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया. पत्नी भी इसके लिए राजी हो गई. अब वो बॉयफ्रेंड के साथ ही रह रही है. महिला का बॉयफ्रेंड दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है.

वहीं पूरे मामले में थाना प्रभारी रवि सिंह ने कहा कि मामला थाने पर आया था, लेकिन दोनों लोगों ने आपसी सहमति से थाने से बाहर जाकर समझौता कर लिया था.

homeuttar-pradesh

कमरे में थी पत्नी, आ रही थीं आवाजें, दबे पांव पहुंचा पति, अंदर का नजारा देख…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment