[ad_1]
Pat Cummins 200 Wicket in wtc: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 31 साल के इस तेज गेंदबाज की कप्तानी में 2023 में डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने द ओवल में खेले गए फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. कमिंस ने सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर को दूसरी पारी में आउट कर डब्ल्यूटीसी में अपने विकेटों की डबल सेंचुरी लगाई. कमिंस से पहले कोई गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था.भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इससे अभी काफी पीछे हैं.
जनवरी 2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सिडनी टेस्ट मैच में 43 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए. उन्हें पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय पारी के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बोलबाला है. इस लिस्ट में कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लॉयन का नंबर है जिन्होंने 48 टेस्ट में 196 विकेट चटकाए हैं. हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले आर अश्विन 195 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने 41 मैचों में यह ये विकेट लिए हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 43 मैचों में 165 विकेट के साथ चौथे वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह 35 मैचों में 156 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं. कमिंस ने सबसे तेज 200 विकेट का आंकड़ा छूआ.
हार के गुनहगार: इन 4 वजहों से हार गई टीम इंडिया…नहीं तो सिडनी टेस्ट पर होता हमारा कब्जा
ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म… अब टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर कब उतरेगी टीम इंडिया, किसके साथ होगा मुकाबला
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ 25 विकेट चटकाए
भारत क खिलाफ रविवार को संपन्न 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 25 विकेट चटकाए. उन्होंने 2023-25 डब्ल्यूटीसी एडिशन में भारत के खिलाफ 17 टेस्ट में 73 विकेट निकाले हैं. डब्ल्यूटीसी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में कमिंस तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर कमिंस के साथी नाथन लायन 88 विकेट लेकर पहले जबकि बुमराह 77 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद कमिंस का नंबर आता है.
कमिंस ने पंत जैसे खिलाड़ी को पहली पारी में आउट किया
कमिंस ने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को आउट किया था. दूसरी पारी में उन्होंने विकेटकीपर ऋषभ पंत को आउट कर अपना खाता खोला. पंत ने 33 गेंदों पर 61 रन की धुआंधार पारी खेली.पंत ने इस दौरान 4 छक्के और 4 चौके जड़े.उन्हें कमिंस ने 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने इसके बाद रविवार को रवींद्र जडेजा को 13 रन पर आउट कर दिन की धमाकेदार शुरुआत की.जडेजा 45 गेंदों पर 13 रन ही बना सके.जडेजा को भी कैरी ने ही कैच किया.
Tags: IND vs AUS, Jasprit Bumrah, Pat cummins, WTC Record
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 13:20 IST
[ad_2]
Source link