Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

नोएडा के सेक्टर 12 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला पर अपने भाई के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में बीटेक में एडमिशन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत पीड़ित न…और पढ़ें

X

कम पैसों में बीटेक में एडमिशन दिलाने के नाम पर महिला ने की ठगी! युवक से ले लिए इतने लाख

महिला ने की ठगी

हाइलाइट्स

  • महिला ने बीटेक एडमिशन के नाम पर 1.6 लाख की ठगी की
  • पीड़ित ने सेक्टर 58 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है

गौतम बुद्ध नगर:- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में दाखिला दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी हो गई. यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 12 का हैं. जहां का रहने वाला एक व्यक्ति 1 लाख 60 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया. आरोपी महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर राजस्थान के नामी विश्वविद्यालय में बीटेक में दाखिला दिलाने के नाम पर 1 साल पहले ठगी की. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नामी विश्वविद्यालय में दाखिला के नाम पर ठगी
पीड़ित नीतिश सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र में बताया कि साल 2023 में सेक्टर 11 स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसकी मुलाकात गाजियाबाद के विजयनगर निवासी एक महिला से हुई. उसी समय पीड़ित बीटेक में दाखिला लेने के लिए ऐसे कॉलेज की तलाश कर रहा था. जहां कम फीस में दाखिला हो जाए. महिला ने उसे बताया कि भाई राजस्थान के अलवर स्थित एक नामी विश्वविद्यालय में उसका बीटेक में दाखिला करा देगा.

डिस्काउंट के नाम पर की ठगी
आपको बता दें, विश्वविद्यालय में दाखिला लेने पर 2 लाख लगते हैं. लेकिन महिला के भाई ने 160000 रुपए में ही दाखिला दिलाने का आश्वासन दे दिया. साथ ही कहा कि दाखिला के लिए उसे विश्वविद्यालय जाना भी नहीं होगा. पीड़ित का दावा है कि सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन के पास दोनों लोग आए और उसने उन्हें 50 हजार नगद और एक लाख 10 हजार रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किए.

ये भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार में आई खास डिश ड्रोन पकौड़ा ! सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

पैसे लेने के बाद बहलाना शुरू किया
इसके बाद आरोपी लगातार पीड़ित को इधर-उधर भटकता रहा. यही आरोपियों ने कहा कि तुम्हें विश्वविद्यालय जाने की जरूरत नहीं है. डिग्री बनकर घर पर आ जाएगी. पीड़ित ने फर्जी डिग्री का विरोध किया तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

homecrime

बीटेक में एडमिशन दिलाने के नाम पर महिला ने युवक को ठगा! ले लिए इतने लाख

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment