[ad_1]
Last Updated:
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में खेत में काम करते समय 75 वर्षीय हर कुंवर कुशवाहा और उनके दो बेटे करंट की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना से गांव में मात…और पढ़ें

Jhansi News: झाँसी में करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हाइलाइट्स
- झांसी में करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.
- खेत में पानी लगाते समय 75 वर्षीय हर कुंवर और दो बेटे झुलसे.
- पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में बिजली के करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना सोमवार शाम उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्बे में हुई. जानकारी के मुताबिक 75 साल की हर कुंवर कुशवाहा अपने दो बेटों के साथ खेत में पानी लगा रही थीं. तभी उनका बड़ा बेटा खेत में पड़े खुले तार की चपेट में आ गया. बेटे को तड़पता देख, हर कुंवर और उनका दूसरा बेटा नरेंद्र कुशवाहा उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए.
बताया गया है कि खेत में पानी लगाते समय बड़ा बेटा करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए पहले बुजुर्ग मां और फिर छोटा बेटा पहुंचे, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में मां और दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे से गांव में मातम का माहौल है.
सीओ अजय श्रोतिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़े बेटे काशीराम करंट की चपेट में आया तो मां और छोटा भाई नरेंद्र उसे बचाने के लिए दौड़े. जैसे ही उन्होंने उसे छुआ वे दोनों भी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई.
Jhansi,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 07:35 IST
[ad_2]
Source link