Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Karan Veer Mehra Kisses Shilpa Shirodkar: ‘बिग बॉस 18’ की ट्राफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा जश्न में डूबे हैं. उन्होंने बीते दिनों करीबियों के साथ खूब पार्टी की थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…और पढ़ें

करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को किया KISS, तो चुम दरांग ने दिया रिएक्शन, फैंस का दावा- ‘हावभाव गलत थे…’

करणवीर मेहरा संग चुम दरांग का खास रिश्ता है. (फोटो साभार: Instagram@shilpashirodkar73@chum_darang)

हाइलाइट्स

  • करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को किस किया.
  • चुम दरांग के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा.
  • फैंस का दावा- करणवीर मेहरा के हावभाव गलत थे.

नई दिल्ली: करणवीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ के विनर बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं. वे दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. चुम दरांग के साथ अफेयर की चर्चाओं के बीच करणवीर मेहरा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिल्पा शिरोडकर को गले लगाते और उन्हें किस करते नजर आए. पास में मौजूद चुम दरांग ने करणवीर मेहरा के बर्ताव पर अजीब रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

करणवीर मेहरा बीते कुछ वक्त से चुम दरांग संग अपने खास रिश्ते के चलते भी सुर्खियों में हैं. ‘बिग बॉस 18’ में दोनों के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली. वीडियो में जब करणवीर, शिल्पा शिरोडकर से गले लगते और उन्हें किस करते दिखे, तब चुम दरांग के बर्ताव ने सबका ध्यान खींचा. वे करणवीर मेहरा के बगल में खड़ी दिखीं. वीडियो देखने के बाद लोग दावा कर रहे हैं कि शिल्पा के साथ करणवीर के अनूठे बर्ताव से चुम दरांग खफा हुई थीं. चुम दरांग के रिएक्शन पर करणवीर मेहरा ने उन्हें मानो मनाने के लिए गले लगाया. हालांकि, उन्होंने चुम को किस नहीं किया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment