[ad_1]
Last Updated:
Karwa Chauth Fasting Tips: करवाचौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है और कई महिलाएं इस दिन प्यास से परेशान हो जाती हैं. डाइटिशियन की मानें तो व्रत से एक दिन पहले दाल, रोटी, हरी सब्जियां और नारियल पानी जैसी प्राकृतिक चीजें खानी चाहिए. इससे अगले दिन के लिए भरपूर एनर्जी मिलेगी और ज्यादा भूख-प्यास भी नहीं लगेगी.

Pre-Karwa Chauth Diet Tips: करवाचौथ का त्योहार इस बार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. रात को पूजा करने के बाद पारण करके व्रत पूरा किया जाता है. दिनभर बिना खाए पिए व्रत रखने से कई महिलाओं को कमजोरी महसूस होने लगती है और तबीयत बिगड़ जाती है. ऐसे में इस व्रत से एक दिन पहले और सरगी के वक्त कुछ चीजों का सेवन करना फायदेमंद होता है. अगर करवाचौथ की तैयार एक दिन पहले ही करना शुरू कर दी जाए, तो त्योहार के दिन महिलाएं बिना किसी परेशानी के निर्जला व्रत पूरा कर सकती हैं.
डाइटिशियन ने बताया कि करवाचौथ वाले दिन सुबह 4 से 6 बजे के बीच सरगी का समय होता है. इस व्रत की शुरुआत सरगी की रस्म के साथ होती है. सरगी में महिलाएं फ्रूट्स, दही, छाछ, नारियल पानी और खजूर का सेवन कर सकती हैं. इससे उन्हें दिनभर के लिए जरूरी एनर्जी और पोषक तत्व मिल जाएंगे. सरगी में तरबूज और खीरा जैसे पानी से भरपूर फूड्स खाने चाहिए और केला का सेवन करने से बचना चाहिए. करवाचौथ से एक दिन पहले महिलाएं अपना वाटर इनटेक बढ़ा दें और सरगी में भी पानी जरूर पिएं. इससे व्रत के दौरान डिहाइड्रेशन का खतरा नहीं रहेगा और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस भी ठीक बना रहेगा.
एक्सपर्ट की मानें तो प्रेग्नेंट महिलाएं, ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं, डायबिटिक या अन्य किसी बीमारी से जूझ रही महिलाएं करवाचौथ का व्रत अवॉइड करें. अगर किसी को व्रत रखना ही है, तो इससे पहले वे डॉक्टर की सलाह जरूर लें. बीमारियों से जूझ रही महिलाओं की तबीयत निर्जला व्रत रखने से बिगड़ सकती है. ऐसे में एक्सपर्ट्स उन्हें व्रत रखने की सलाह नहीं देते हैं. ध्यान रखें कि धार्मिक आस्था के साथ सेहत का खयाल रखना भी बेहद जरूरी है. वरना त्योहार पर रंग में भंग पड़ सकता है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link