[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की संपत्ति विवाद में प्रिया कपूर को दो हफ्ते में सूची देने का आदेश दिया है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने वसीयत में जालसाजी का आरोप लगाया है.

करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्हें सूचित किया गया कि वे संजय कपूर की वसीयत के लाभार्थी नहीं हैं. उन्होंने 21 मार्च 2025 की वसीयत को फर्जी और संदिग्ध बताते हुए इसे चुनौती दी है. समायरा और कियान का कहना है कि उनके पिता ने कभी वसीयत का जिक्र नहीं किया और प्रिया कपूर ने सात हफ्तों तक इसकी जानकारी छुपाई.
आपको बता दें कि संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया है. समायरा और कियान ने दावा किया है कि उनके पिता ने हमेशा उनकी आर्थिक सुरक्षा का भरोसा दिलाया था.
कोर्ट ने प्रिया कपूर से संपत्ति का पूरा ब्योरा मांगा है ताकि वसीयत की सत्यता और संपत्ति के बंटवारे की स्थिति स्पष्ट हो सके. यह मामला बॉलीवुड और बिजनेस जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link