Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की संपत्ति विवाद में प्रिया कपूर को दो हफ्ते में सूची देने का आदेश दिया है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने वसीयत में जालसाजी का आरोप लगाया है.

करिश्मा कपूर के बच्चों के आरोपों पर हाईकोर्ट सख्त, 29 दिन में संजय कपूर की पत्नी को देना होगा संपत्ति का हिसाब
करिश्मा के बच्चों के आरोपों पर HC सख्त, 29 दिन में प्रिया को देना होगा हिसाबसमायरा-कियान ने पिता की 30, 000 करोड़ की संपत्ति में हिस्से की मांग की है.
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने नामी बिजनेसमैन संजय कपूर की संपत्ति विवाद मामले में उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर को दो हफ्तों के भीतर उनकी संपत्तियों की विस्तृत सूची दाखिल करने का निर्देश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा दायर वाद को दर्ज कर लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर 2025 को निर्धारित की गई है. संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर उनकी एक्स पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान ने अपनी सौतेली मां और संजय कपूर की तीसरी प्रिया कपूर पर वसीयत में जालसाजी का आरोप लगाया है.

करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्हें सूचित किया गया कि वे संजय कपूर की वसीयत के लाभार्थी नहीं हैं. उन्होंने 21 मार्च 2025 की वसीयत को फर्जी और संदिग्ध बताते हुए इसे चुनौती दी है. समायरा और कियान का कहना है कि उनके पिता ने कभी वसीयत का जिक्र नहीं किया और प्रिया कपूर ने सात हफ्तों तक इसकी जानकारी छुपाई.

याचिका में यह भी मांग की गई है कि विवाद सुलझने तक सभी संपत्तियों को फ्रीज किया जाए. कोर्ट ने अब दो हफ्तों में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी. प्रिया कपूर ने अदालत को बताया है . करिश्मा के बच्चों को पहले ही ट्रस्ट से 1900 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं

आपको बता दें कि संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया है. समायरा और कियान ने दावा किया है कि उनके पिता ने हमेशा उनकी आर्थिक सुरक्षा का भरोसा दिलाया था.

कोर्ट ने प्रिया कपूर से संपत्ति का पूरा ब्योरा मांगा है ताकि वसीयत की सत्यता और संपत्ति के बंटवारे की स्थिति स्पष्ट हो सके. यह मामला बॉलीवुड और बिजनेस जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

करिश्मा के बच्चों के आरोपों पर HC सख्त, 29 दिन में प्रिया को देना होगा हिसाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment