[ad_1]
नई दिल्ली. अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुखद घटना के कुछ घंटे बाद ही बॉलीवुड की गलियों से एक गमगीन खबर सामने आई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का इंग्लैंड में निधन हो गया. पोलो खेलते समय उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. संजय और करिश्मा की शादी साल 2003 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं बेटी समैरा और बेटा कियान. हालांकि, शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों के बीच में खटपट शुरू हो गई और 2014 में दोनों तलाक के लिए कोर्ट पहुंच गए. उनका तलाक काफी विवादास्पद रहा, जिसपर 2016 में कोर्ट ने भी मुहर लगा दी. तलाक के बाद दोनों ने सालों तक एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की, लेकिन सुर्खियां फिर तब बनीं जब साल 2023 में दोनों को एक डिनर आउटिंग पर देखा.
रेस्टोरेंट के बाहर जब स्पॉट हुए थे करिश्मा-संजय
दरअसल, साल 2023 में संजय कपूर अपनी एक्स वाइफ करिश्मा के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दोनों का वीडियो वायरल हुआ. करिश्मा जहां प्रिंटेड आउटफिट में नजर आई थीं, वहीं संजय ने सफेद शर्ट और ब्लैक जीन्स पहने थे. करिश्मा ने पैपराजी को देखकर मुस्कुराया और उन्हें ‘थैंक यू’ कहते हुए दोनों अपनी-अपनी गाड़ियों से रवाना हो गए. पैप्स के सामने न तो दोनों ने एक-दूसरे की ओर नहीं देखा और कोई बातचीत नहीं की.
बेटे कियान के बर्थ डे जब पहुंचे थे संजय कपूर
मार्च 2023 में करिश्मा और उनके एक्स हस्बैंड संजय को अपने बेटे कियान का जन्मदिन एक साथ मनाते हुए देखा गया. संजय अपनी पत्नी प्रिया और बेटे अजारियस कपूर के साथ पहुंचे थे. करिश्मा ने उस समय जन्मदिन के जश्न की तस्वीरों को कैप्शन दिया था: ‘जब आपका बेटा आधिकारिक तौर पर एक टीनएजर हो जाए, लेकिन आप अभी भी उसे गोद में उठाना चाहो. #youcantstopme #mamalove.’
करिश्मा कपूर-संजय कपूर का विवादास्पद तलाक
जब रणधीर कपूर ने कहा- पूरा दिल्ली जानता है कि वह कैसा है
इधर करिश्मा से तलाक, उधर फिर शादी
संजय और करिश्मा का तलाक साल 2016 में हुआ था. तलाक होने के बाद ही साल 2017 में उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की. प्रिया की ये दूसरी शादी थी. शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने अजारियस कपूर रखा. वहीं, प्रिया की पहली शादी से उनका एक बेटी भी है.
[ad_2]
Source link