Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कपूर स‍िस्‍टर्स यानी करीना कपूर और करिश्मा कपूर अपने कज‍िन आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में स्‍टाइल‍िश अवतार में पहुंचीं. करीना ने सब्यसाची का वेलवेट कुर्ता गाउन पहना, ज‍िसे देखकर इंटरनेट पर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं…और पढ़ें

करीना कपूर का फैशन देख, ह‍िला फैंस का द‍िमाग, कुर्ते में द‍िखीं बला की खूबसूरत पर सलवार कहां भूल गईं?

करीना और कर‍िश्‍मा अपनी बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में पहुचीं.

Kareena Kapoor’s Salwarless Look Goes Viral: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान का फैशन और स्‍टाइल हमेशा ऑनपॉइंट रहता है. चाहे जीरो फिगर बनाना हो या फिर बेबी बंप के साथ रैंप पर उतरना हो, करीना ने कभी ह‍िचक‍िचाहट नहीं द‍िखाई. लेकिन हाल ही में करीना कपूर का बेहद Bold फैशन देख, लोगों का द‍िमाग ह‍िल गया. कई लोग तो इंटरनेट पर ये सोचते नजर आए कि क्‍या ये फैशन है या करीना अपनी सलवार ही पहनना भूल गईं? हालांकि वहीं करीना के साथ नजर आईं लोलो यानी करिश्‍मा कपूर के परांदे वाले लुक ने महफिल ही लूट ली. चल‍िए आपको बताते हैं इन दोनों बहनों के लुक के बारे में.

अपनी बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन और उनकी होने वाली पत्‍नी अलेखा आडवाणी की बुधवार को मेहंदी की रस्‍म हुई. इस रस्‍म में पूरा कपूर खानदान एक साथ मस्‍ती करता नजर आया. इस वेड‍िंग पार्टी में कपूर खानदान की सुपरह‍िट बहने करीना और कर‍िश्‍मा, हमेशा की तरह साथ-साथ पहुंचीं. हालांकि इस बार सैफ अली खान इस बहनों के साथ नजर नहीं आए जो अक्‍सर नजर आते हैं. सैफ पर हुए हमले के बाद करीना कपूर पहली बार इस स्‍टाइल के साथ पार्टी करती द‍िखीं.

Kareena Kapoor and karisma kapoor attends cousin Aadar Jain and Alekha Advani Mehendi ceremony

कर‍िश्‍मा ने रॉ-मैंगो ब्रांड का रजनींगधा और अमलतास लहंगा पहना. (Image- viral bhayani)

करीना कपूर बॉलीवुड के फेवरेट ब्राइडल फैशन ड‍िजाइनर सब्‍यसाची के स्‍टाइल‍िश आउटफिट में नजर आईं. सब्‍यसाची के इस वेलवेट कुर्ता गाउन में करीना ने अपना मेकअप काफी न्‍यूड टोन में रखा, लेकिन उनकी आंखे बोल्‍ड काजल लुक ल‍िए हुए थीं. करीना का ये ड्रेस यूं तो काफी खूबसूरत लग रहा था. लेकिन वह जैसे ही मीड‍िया के कैमरों के सामने से मुड़कर अंदर की तरफ गई तो नजर आया कि सूट जैसा नजर आने वाले इस कुर्ते को करीना कपूर ने ब‍िना सलवार के ही कैरी क‍िया है. इस सूट गाउन के साथ एक्‍ट्रेस स्‍लीक हेयर स्‍टाइल और लंबे ईयर‍िंग्‍स में नजर आईं.

Kareena Kapoor attends cousin Aadar Jain and Alekha Advani Mehendi ceremony

करीना ऊपर से नीचे तक पूरी तरह सब्‍यसाची के अंदाज में नजर आईं. (Viral Bhayani)

वहीं करिश्‍मा कपूर की बात करें तो कज‍िन की इस मेहंदी सेरेमनी में एक्‍ट्रेस ने रॉ-मैंगो ब्रांड का रजनींगधा और अमलतास लहंगा पहना. कर‍िश्‍मा के इस लहंगे की कीमत 1 लाख 11 हजार 600 रुपए है. एक्‍ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ मसाबा गुप्‍ता की ड‍िजाइनर ज्‍वेलरी कैरी की. करिश्‍मा के इस लुक में उनके परांदे ने चार चांद लगा द‍िए.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment