[ad_1]
Last Updated:
Kareena Kapoor Family Dynamics: रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता कपूर से लव मैरिज की थी, लेकिन आपसी मतभेद के चलते दोनों 1988 में अलग हो गए. कहते हैं कि कपूर परिवार बेटियों करिश्मा-करीना के फिल्मों में काम करने के ख…और पढ़ें

रणधीर-बबीता 1988 में अलग हो गए थे.
नई दिल्ली: रणधीर कपूर आपसी मतभेद की वजह से 1988 में पत्नी बबीता से अलग हो गए थे. अब उनकी बेटी करीना कपूर खान ने खुलासा किया है कि उनके माता-पिता ने अब अपनी बाकी की जिंदगी साथ गुजारने का फैसला किया है. कपल ने कानूनी तौर पर कभी तलाक नहीं लिया था. वे अलग-अलग रहते थे, लेकिन उनके बीच आपसी सम्मान बना रहा. रणधीर से अलग होने के बाद बबीता ने अकेले अपनी बेटियों करीना और करिश्मा को पाला-पोसा था.
मां बबीता ने करियर में निभाया था खास रोल
करीना कपूर ने कहा कि उनके निर्णय से उन्हें और उनकी बहन करिश्मा को बहुत खुशी हुई. उन्होंने इसे ईश्वर की मर्जी बताया. वे कहती हैं, ‘मैं निजी तौर पर सोचती हूं कि दोनों शानदार रहे हैं, क्योंकि मेरे पापा ने उन चीजों में हमेशा सपोर्ट किया, जो मैं जिंदगी में करना चाहती थी. वे बहुत मददगार हैं.’ करीना कपूर ने माना कि उनके और बहन के करियर में माता-पिता का बड़ा योगदान है.
रणधीर-बबीता ने साथ में की हैं फिल्में
करीना ने बताया कि पिता रणधीर को मां बबीता पर गर्व है. उन्होंने जिस तरह अपनी बेटियों को पाला-पोसा और उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद की, उसकी रणधीर तारीफ करते हैं. रणधीर-बबीता ने 1971 में शादी की थी. कपल ने ‘कल आज और कल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था, लेकिन अचानक उनकी शादी में दिक्कतें शुरू हो गई थीं. बबीता ने शादी के बाद फिल्में करना बंद कर दिया था और 1988 में रिश्ता तोड़ने का फैसला किया. काम की बात करें, तो करीना पिछली बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
Source link