Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी की फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. करुण नायर ने अपनी कप्तानी में विदर्भ को इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है. कर्नाटक पहले ही खिताबी मुकाबले में जगह बना चुका है.

करुण नायर और केएल राहुल की टीमों में होगा फाइनल, ऋतुराज गायकवाड़ का सपना टूटा

करुण नायर की टीम विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.

नई दिल्ली. गजब की फॉर्म में चल रहे करुण नायर की टीम विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. विदर्भ ने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम महाराष्ट्र को 69 रनों से रौंद दिया. अब विदर्भ का फाइनल में कर्नाटक से मुकाबला होगा. दिलचस्प बात देखिए कि करुण नायर की पहली टीम कर्नाटक ही है. उन्होंने कुछ साल पहले इस टीम को छोड़कर विदर्भ का दामन थामा था और अब उसे खिताबी मुकाबले में पहुंचा दिया है.

विदर्भ ने महाराष्ट्र के खिलाफ वडोदरा में खेले गए विजय हजार ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 380 रन का विशाल स्कोर बनाया. उसकी ओर से दोनों ओपनर यश राठौड़ और ध्रुव शौरे ने शतक जमाए. यश राठौड़ ने 101 गेंद में 116 रन बनाए. ध्रुव शौरे ने 120 गेंद में 114 रन की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की.

224 के स्कोर पर यश राठौड़ के आउट होने पर कप्तान करुण नायर मैदान पर उतरे. उन्होंने अपनी बेमिसाल फॉर्म जारी रखते हुए 44 गेंद में 88 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 28 रन ठोक दिए. जीतेश शर्मा ने भी 51 रन की बेहतरीन पारी खेली.

महाराष्ट्र की टीम इस स्कोर का पीछा नहीं कर पाई और 7 विकेट पर 311 रन ही बना सकी. महाराष्ट्र के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने 90 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इसके अलावा अंकित बावने ने 50 रन बनाए. विदर्भ का फाइनल में अब कर्नाटक से सामना होगा. कर्नाटक की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. केएल राहुल भी कर्नाटक के लिए खेलते हैं, लेकिन यह तय नहीं है कि वे फाइनल खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा है. माना जा रहा है कि ज्यादातर दिग्गज रणजी मुकाबले में खेलेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ऐसे कोई संकेत नहीं हैं.

homecricket

करुण नायर और केएल राहुल की टीमों में होगा फाइनल, ऋतुराज गायकवाड़ का सपना टूटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment