Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

गौतम बुद्ध नगर जिले में साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. साइबर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही तो की जाती है. लेकिन अपराधियों

X

करोड़ों मुनाफा कमाने के चक्कर में बुजुर्ग ने गंवाई जमा-पूंजी, जानिए पूरा मामला

अगर आपको भी आया करोड़ो मुनाफा कमाने का ऑफर तो हो जाए सवाधान, नहीं तो आपको साइबर

हाइलाइट्स

  • साइबर ठगों ने बुजुर्ग से 14 लाख की ठगी की.
  • शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ठगा.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. साइबर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही तो की जाती है, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उनके अंदर पुलिस का कोई भी भय नजर नहीं आ रहा है. शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक बुजुर्ग से साइबर अपराधियों ने 14 लाख 59000 की ठगी कर ली. पीड़ित से 9 बार में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए. रकम निकालने के लिए 8 लाख से अधिक रुपए मांगे, लेकिन पीड़ित के मना किया फिर पीड़ित को ठगी का एहसास हो गया. साइबर अपराध का शिकार होता देख बुजुर्ग ने साइबर थाना पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

मुनाफा का दिया लालच फिर हड़प लिए 14 लाख

सेक्टर 137 के पास एक सोसाइटी है. यहां के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर 2024 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाला नवीन पांडे नामक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. उसने शेयर मार्केट में निवेश कर पांच प्रतिशत तक मुनाफा होने का लालच दिया.

18 दिसंबर से 22 जनवरी तक की गई ठगी

पीड़ित ने आगे बताया कि 18 दिसंबर से 22 जनवरी के बीच अलग-अलग खातों में 14 लाख 59000 ट्रांसफर किया. यह बैंक खाता राजस्थान पंजाब केरल मध्य प्रदेश उड़ीसा कर्नाटक और महाराष्ट्र की अलग-अलग बैंकों में खुले हुए हैं.

पीड़ित ने आगे बताया कि निवेश की हुई रकम भी एक ऐप पर दिखाई दे रही थी. निवेश के बाद उनके शेयर की बाजार में कीमत 95 लाख 35366 दिखाई दे रहा था. इस पर लाभ करीब 80 लाख 60 हजार रुपए दिखाई दे रहा था.

मुनाफे की रकम निकलने पर मांगा 10%

पेड़ इतने आगे बताया कि पिछले दिनों जब मुनाफे की रकम निकालने के लिए कहा तो साइबर अपराधियों ने लाभ की कीमत का 10% रकम आठ लाख 6000 रुपए और जमा करने के लिए कहा. पीड़ित ने जमा करने से मना किया तो आरोपियों ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया. पीड़ित को एहसास हो गया कि अब पूरी तरह से वह साइबर क्राइम में फंस चुका है. तब उसने साइबर पुलिस से शिकायत की.

पुलिस की जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी हुई तहरीर मिल गई है. जांच पड़ताल की जा रही है. जो तथ्य निकलकर सामने आएगा. उसके आधार पर आगरा कार्रवाई की जाएगी.

homecrime

करोड़ों मुनाफा कमाने के चक्कर में बुजुर्ग ने गंवाई जमा-पूंजी, जानिए पूरा मामला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment