Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Xiaomi ने उतारा नया फोन, फोटोग्राफी होगी जबरदस्त, इतनी है कीमत

नई दिल्ली. Xiaomi 14 Civi को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Xiaomi 14 लाइनअप का लेटेस्ट मॉडल है. ये नया हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्लेटफॉर्म पर चलता है और इसमें Leica-ब्रांडेड 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया दया गया है. Xiaomi 14 Civi में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 nits है. इसे चीन में एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च हुए Xiaomi Civi 4 Pro का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है.

Xiaomi 14 Civi की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 47,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट, शाओमी की साइट, मी होम स्टोर्स और शाओमी के रिटेल पार्टनर्स से 20 जून से खरीद पाएंगे. ICICI बैंक ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने पहले लगाए बड़े-बड़े आरोप, अब वापस ले लिया केस, इंटरनेट की दुनिया हिलाने वाले शख्स को राहत

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 446ppi पिक्सल डेंसिटी और 3,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्क्रीन में HDR10+, Dolby Vision और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

ये फोन 4nm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. इसमें भीड़भाड़ वाली जगहों पर बेहतर नेटवर्क के लिए अलग से चिप भी मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा इसमें 50MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP के दो कैमरे मौजूद हैं.

इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI बैक्ड फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है. इसकी बैटरी 4,700mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. फोन का वजन 177 ग्राम है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news hindi, Xiaomi Redmi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment