[ad_1]
Last Updated:
Shoaib Akhtar Shahid Kapoor Video: शाहिद कपूर और शोएब अख्तर की मुलाकात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे हैं. शाहिद कुछ पीते-पीते बात कर रहे हैं.
मुंबई. शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े भी हैं. दोनों साथ मिलकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच दोनों यूएई पहुंच गए. दोनों को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ दिख रहे हैं. दरअसल, बीती शाम, यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के तीसरे सीजन का उद्घाटन समारोह था. इसमें शाहिद और पूजा के अलावा सोनम बाजवा भी शामिल हुईं. कई सेलेब्स ने उद्घाटन समरोह के मंच पर परफॉर्म भी किया.
सेलेब्स की परफॉर्मेंस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच, शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे उद्घाटन समारोह के दौरान शाहिद कपूर से मिल गए. इस दौरान दोनों काफी बातचीत की. दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए बात की. इस वीडियो में हरभजन भी दिखाई दिए.
[ad_2]
Source link