Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Delhi Airport Car Accident Viral Video: घटना सोमवार सुबह की है. जब एयरपोर्ट से ड्यूटी के बाद घर लौट रहे सुरक्षा गार्ड राजीव कुमार को थार SUV चालक ने सिर्फ इसलिए कुचल दिया क्योंकि उसने तेज हॉर्न बजाने से मना किय…और पढ़ें

कहां से आते हैं ऐसे लोग? रईसजादों का डरावना सच, नियमों का पालन करने की दी इतनी भयानक सजा

हॉर्न बजाने से किया मना तो चढ़ा दिया कार (Image Credit-Social Media)

हाइलाइट्स

  • हॉर्न बजाने से किया मना तो चढ़ा दिया कार
  • टांगो की टूटी हड्डियां
  • 5 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: जरा सोचिए हमेशा की तरह आप अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और आपकी नौकरी ही आप पर भारी पड़ जाए तो? जी हां, दिल्ली की सड़कों पर रविवार सुबह एक आम-सी सुबह एक खौफनाक हादसे में बदल गई. जहां एक गर्ड को हॉर्न बजाने से मना करना इतना महंगा पड़ गया कि शायद वो अब जीवन भर अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

मामला दिल्ली एयरपोर्ट के पास महिपालपुर फ्लाईओवर के पास का है, जहां एक सुरक्षा गार्ड को एक कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी. सुरक्षा गार्ड की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं. राजीव अपनी रात की ड्यूटी खत्म कर ऑफिस कैब से महिपालपुर फ्लाईओवर के पास उतरे ही थे कि एक SUV सवार युवकों ने उन्हें दरिंदगी का शिकार बना डाला.

क्या था कसूर
राजीव का कसूर सिर्फ इतना था कि वह सड़क पार कर रहे थे और पीछे से लगातार हॉर्न बजा रही महिंद्रा थार Roxx SUV को उन्होंने कुछ देर रुकने को कहा. जवाब में SUV चालक विजय लाल ने पहले तो उन्हें धमकी दी ‘अगर पहले पार किया तो कुचल देंगे.’ राजीव पीछे नहीं हटे. नियमों और अपने हक के साथ खड़े रहे. लेकिन नियमों का खामियाजा उन्हें अपनी टूटी टांगों से चुकाना पड़ा.

गंभीर धमकी, और फिर हत्या की कोशिश
राजीव ने पुलिस को बताया, ‘गाड़ी में 3-4 लड़के थे. पहले तो मेरी लाठी मांगने लगे. फिर कहने लगे कि अगर मैंने रास्ता पार किया तो मुझे कुचल देंगे. वे आपस में मजाक कर रहे थे कि मुझे रौंदने के लिए गाड़ी कौन चलाएगा.’ राजीव ने एक बार पीछे हटकर उन्हें रास्ता देने की कोशिश की. लेकिन SUV के चालक विजय लाले ने गाड़ी आगे बढ़ाई, और जब राजीव ने पूछा, ‘मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?’, तभी लाले ने तेजी से गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद और आरोपी वहां से फरार हो गए. खून से लथपथ राजीव ने हार नहीं मानी. दर्द से तड़पते हुए भी उन्होंने खुद PCR कॉल की और पुलिस को बुलाया. राजीव अब अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों टांगों में फ्रैक्चर है, और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है, जिसमें रॉड लगाई जाएगी.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment