Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Rohit sharma on 2027 world cup: भारत ने रविवार को जैसे ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, सारा देश जश्न में डूब गया. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने स्टंप पकड़कर डांडिया  शुरू कर दिया. रोहित-विराट का जश्न देख…और पढ़ें

कहीं नहीं जा रहा मैं, इधर ही हूं… 2027 वर्ल्ड कप प्लान के बारे में रोहित शर्मा ने कर दिया खुलासा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हाथ में लिए हुए. (AP)

हाइलाइट्स

  • टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न पूरे देश ने मनाया.
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तो स्टंप से ही डांडिया शुरू कर दिया.
  • ट्राॅफी जीतने के बाद रोहित ने 2027 वर्ल्ड कप के बारे में खुलकर बात की.

नई दिल्ली. भारत ने रविवार को जैसे ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, सारा देश जश्न में डूब गया. देशभर में होली से पहले दिवाली मनाई जाने लगी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने स्टंप पकड़कर डांडिया  शुरू कर दिया. रोहित-विराट का जश्न देख क्रिकेटफैंस के मन में यह सवाल भी आया कि क्या यह इन दोनों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट है. विराट कोहली से यह सवाल सीधे तौर पर नहीं पूछा गया लेकिन रोहित  शर्मा से जरूर 2027 वर्ल्ड कप का प्लान पूछ लिया गया. कप्तान रोहित ने इसका विस्तार से जवाब दिया और अपनी बात यह कहकर खत्म की कि कहीं नहीं जा रहा हूं मैं. इधर ही हूं.

एक जीत ने दी 3 को जीवनदान
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब हो गया था. इससे रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे. चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने इन तीनों को नया जीवनदान दे दिया है. 37 वर्षीय रोहित ने रविवार की रात को ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ‘हमने आईसीसी के पिछले तीन टूर्नामेंट में केवल एक मैच गंवाया है. यह बड़ी उपलब्धि है. इससे पता चलता है कि यह टीम कितनी अच्छी है. टीम में काफी गहराई है और खिलाड़ियों के बीच आपस में बहुत अच्छी समझ है.’

भारतीय कप्तान ने कहा कि मजबूत इरादों के कारण टीम बाहर से बन रहे दबाव से निपटने में सफल रही. उन्होंने कहा, ‘बाहर से बहुत अधिक दबाव था. अगर टीम एक मैच हार जाती तो फिर कई तरह की अटकलें लगाई जाती. लेकिन हमारे खिलाड़ी इससे अच्छी तरह निपटे और उन्होंने इसे दरकिनार करके केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया.’

रन बनाने से ज्यादा जरूरी जीत 
रोहित शर्मा 30 और 40 रन के अपने स्कोर को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हो रही थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन बनाने के बाद कहा, ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई मजाक नहीं है. हर कोई बहुत ईमानदारी के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता है. मैंने 2019 विश्व कप में खूब रन बनाए, लेकिन हम जीत नहीं पाए. इसलिए, इससे बहुत खुशी नहीं मिली. इसकी बजाय यदि आप 30 या 40 रन बनाते हैं और मैच जीतते हैं तो ज्यादा संतुष्टि और खुशी मिलती है.’

2027 वर्ल्ड कप में खेलने के कयासों पर विराम
2027 वर्ल्ड कप के प्लान के बारे में पूछने पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘दो साल का वक्त काफी होता हैं. मैं उतनी दूर तक नहीं सोचना चाहता हूं. मैं अभी से यह नहीं कहना चाहता कि 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं या नहीं खेलना चाहता हूं. इसकी बजाय मैं वर्तमान में रहकर खेल का आनंद लेना चाहता हूं. इसलिए इस बारे में अभी से कोई कयास भी नहीं लगाना चाहता. ‘

homecricket

कहीं नहीं जा रहा मैं, इधर ही हूं, 2027 वर्ल्ड कप पर रोहित ने बता दिया प्लान…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment