[ad_1]
Last Updated:
Kantara Chapter 1 box office collection day 7: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मूवी ने कमाई के मामले में एक और तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और सिर्फ एक ही हफ्ते में ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है.

नई दिल्ली. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. पहले दिन से ही मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसकी रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है और शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भारत में अब तक धुआंधार कमाई कर चुकी है. अब कलेक्शन के मामले में ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानिए ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितनी कमाई कर ली है.
दूसरी सबसे कमाऊ कन्नड़ फिल्म
फिल्म ने गुरुवार को यानी पहले दिन 61.45 करोड़ की ओपनिंग की थी और शुक्रवार को 45.4 करोड़ की कमाई की. शनिवार को 55 करोड़ और रविवार को 63 करोड़ का कलेक्शन हुआ. इसके बाद सोमवार को 31.5 करोड़ और मंगलवार को 34.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. कमाल की बात है कि पहले दिन से ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है, जबकि पहले नंबर पर यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ है.
कितने करोड़ में बनी है ‘कांतारा: चैप्टर 1’
‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. यह मूवी सिर्फ 16 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी और दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हुए इतिहास रच दिया था. दोनों फिल्मों को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ऋषभ शेट्टी ने ही दोनों मूवीज में लीड रोल निभाया है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. बताया जाता रहा है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म 125 करोड़ रुपये की लागत में बनी है, जो बहुत पहले ही अपना बजट वसूल चुकी है और अब प्रॉफिट कमा रही है.
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
[ad_2]
Source link